Jyoti Maurya Case: क्या ज्योति मौर्य को किया जाएगा पद से बर्खास्त
Jul 7, 2023, 19:57 IST
Jyoti Maurya New Update: पिछले कई दिनों से PCS अधिकारी ज्योती मौर्य का मुद्दा जोरों पर है। ज्योति मौर्य का किस्सा सुर्खियों में आने के बाद बहुत से घबराए पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाई छुटकारा घर बैठा लिया है। पिछले कई दिनों से ज्योती मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच छिड़े घमासान युद्ध ने एक नया मोड़ लिया है। Dainik Haryana News: #Jyoti Maurya And Alok Maurya Case(ब्यूरो): इस बार ज्योति मौर्य खुद सामने आई और अपने पति आलोक मौर्य के सवालों का जवाब देते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। साथ में कहा की आलोक ने जो आरोप उन पर लगाए हैं वो सब बे बुनिया हैं, झूठ है। तथा ज्योति मौर्य ने पति आलोक मौर्य पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया। ज्योति मौर्य का कहना है कि c के सफाई कर्मी होने से उनको कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन झूठ बोलनर शादी करने से उनको बहुत दूख पहुंचा था। दोनों की बहस के बाद एक शादी का कार्ड भी सामने आया जिस पर आलोक मौर्य के नाम की पिछे ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा दिखाई दिया। Read Also: Road Accident : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौके पर हुई मौत ज्योति मौर्य ने आलोक पर इसी आधार पर धोखा देने का आरोप लगाया। SDM ज्योति मौर्य ने किसी और के साथ रिश्ते पर बोलने से इंनकार कर दिया तो उनके पति नें किसी और के लिए 12 साल के रिश्ते को ठोकर मारने का आरोप लगया था, तथा साथ में कहा था की SDM बनने के बाद ज्योति मौर्य ने अपने परिवार से दुरियां बना ली। पति आलोक ने WhatsApp की चैट को साबूत के तौर पर पैस करते हुए कहा की उतर प्रदेश के गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट की पोस्ट पर तैनात मनीष दुबे के साथ वो साल 2020 से ही संपर्क सादे हुए थी। तथा साथ में कहा की उनकी पत्नी ज्योति मौर्य मनीष दुबे के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश में जुटी हैं। Read Also: Eng vs Aus: तीसरे मैच की पहली पारी में इंग्लैंड नाजुक स्थिति में आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर फोन करके जान से मारने की धमकी देना का भी आरोप लगाया, तथा इस जांच को रूकवाने की बात कही। जब पति आलोक मौर्य ने कहा था कि आर्थिक स्थिति ठिक ना होने के बावजूद भी उनहोंने अपनी पत्नी की PCS की तैयारी करवाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया और ज्योति को किसी चीज की कमी नहीं होने दी। तो वहीं ज्योति मौर्य यह कहती नजर आई कि आलोक ने वही किया जो हर पति अपनी पत्नी के लिए करता है। उनको कामकाबी अपनी मेहनत से मिली है। ज्योति मौर्य ने जबाव में कहा की SDM बनेने के बाद आलोक और उनके परिवार का रवैया बदल गया तथा कई साल तक उनको प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। Read Also: Home Business Idea : नया बिजनेस करने वालों के लिए हम लेकर आए हैं महीने का एक लाख कमाने वाला बिजनेस आइडिया ज्योति मौर्य का कहना है कि उन्हे बात-बात पर ताने मारे जाते थे। तथा साथ में आरोप लगाया की आलोक ने पति-पत्नी के 12 साल के झगड़े को सार्वजनिक करने का आरोप लगाया। ज्योति मौर्य का कहना है कि आलोक के साथ उनका झगड़ा कोई बड़ी बात नहीं थी। तालाक कोई पहला केस तो नहीं है। में तो कानूनी हिसाब से चल रही थी, लेकिन आलोक ने इसे सार्वजनिक बना दिया। ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य कैस से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।