Dainik Haryana News

Kisan News : कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को मिल रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, आज ही इस योजना में करें आवेदन

 
Kisan News : कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को मिल रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, आज ही इस योजना में करें आवेदन
Update Latest : इसका लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग में पंजीकरण करना होगा और उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण नहीं हैं तो आप जिले के कार्यालय या उप निदेशक कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।   Dainik Haryana News : Kisan News :  अगर आप भी एक किसान हैं और कृषि यंत्र लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां दोस्तों सरकार की और से किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 80 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसे सुन किसानों की मौज हो गई है।   आईए खबर में जानते हैं कौन सी योजना में इस छूट के लिए आवेदन करना होगा। दरअसल यूपी का कृषि विभाग ये सुविधा किसानों को दे रहा है। इस योजना के तहत किसानों को मशीनरी, श्रुब मास्टर, सुपर सीडी, जीरो सीड, पैडी स्ट्रा सोपर, बिलिंग मशीन, फार्म मशीनरी आदि संयंत्र शामिल होंगे।   READ ALSO : IAS Success Story: IAS बनने के बाद गांव पहुंची खुब मिला सम्मान,अपने गांव की पहली IAS  अफसर बनी   इसका लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग( agriculture department) में पंजीकरण करना होगा और उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण नहीं हैं तो आप जिले के कार्यालय या उप निदेशक कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। READ MORE : NDRI मे 8 से 10 April तक चलने जा रहा डायरी मेला, कौन होंगे मुख्य अतिथि   आपको मशीन का चयन करके 5 दिनों के अंदर ही टोकन को जमा करना होगा और उसके बाद आपको मशीनरी पर एक लाख तक की छूट मिल सकती है। आपको 2500 रुपए सुरक्षा के लिए जमा करने होंगे और 5 हजार रूपए बैंक की गारंटी के लिए जमा करने होंगे। उसके बाद ही आप योजना का लाभ ले सकते हैं।