Dainik Haryana News

Kisan Yojana : महज 1 हजार रूपये में किसानों को मिलने जा रही ये खास सुविधा

 
Kisan Yojana : महज 1 हजार रूपये में किसानों को मिलने जा रही ये खास सुविधा
Dainik Haryana News : Government Scheme : जब तक देश का किसाना सशक्त नहीं होगा तब तक देश की तरक्की नहीं होगी। ऐसे में किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। अगर आप भी एक किसान हैं तो ये सुचना आपके काम की हो सकती है।     1 हजार में मिलेगी ये सुविधा :   ये भी पढ़ें :Post Office की इस धाकड़ स्कीम से मिल रहे 4.5 लाख रुपए   सरकार ने हाल ही में बजट को पेश किया है और बताया जा रहा है कि नई योजना के तहत किसानों को एक रूपये में फसल बीमा की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, ऐसा करने पर सरकार पर 3312 हजार करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा।     सरकार का कहना है कि पहले किसानों को फसल बीमा( crop insurance) के लिए 2 प्रतिशत राशि का भुगतान करना पड़ता था पर अब इस राशि का भुगतान भी सरकार की और से किया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य बीमा योजना महात्मा फुले जन आरोग्य योजना की राशि को बढ़ाकर 1.5 लाख से 5 लाख रूपये कर दिया गया है।   ये भी पढ़ें : Indian Railway : पैसेंजर्स से नहीं बल्कि इस जगह से होती है रेलवे को तगड़ी कमाई शुरू हुई नई योजना :   मंत्री जी की और से एक और योजना का ऐलान किया गया है जिसके तहत सरकार का कहना है कि अब देश के किसानों को पीएम किसान योजना के अलावा 'नमो शेतकारी महासम्मान योजना'( 'Namo Shetkari Mahasamman Yojana') के तहत 6 हजार रूपये की और राशि का भुगतान किया जाएगा।