Dainik Haryana News

Kisan Yojana : सरकार ने इन फसलों को लेकर उठाए बड़े कदम, किसानों की होगी मौज

 
Kisan Yojana : सरकार ने इन फसलों को लेकर उठाए बड़े कदम, किसानों की होगी मौज
Kisan News : किसानों की आय को दौगुना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और बहुत सी ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है जिससे किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलता है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Kisan Yojana News (ब्यूरो): सरकार किसानों के लिए अहम कदम उठा रही है जिससे किसानों को दौगुना लाभ होगा। सरकार ने 5 फसलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है जिससे किसानों को लाभ होने जा रहा है। READ ALSO :SBI कल से बंद करने जा रहा ये स्कीम, ग्राहकों को लगा झटका वाणिज्य मंत्रालय( ministry of commerce central) ने चाय और तंबाकू समेत पांच नकदी फसलों से संबंधित विधेयक के मसौदे पर विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग से सुझाव मांगे हैं। जिसमें चाय, कॉफी, रबर, मसाले और तंबाकू की नकदी फसलों के सुझाव मांगे हैं। सरकार के इस कदम के पीछे का उद्देश्य नकदी फसलों से जुड़े उद्योग को बढ़ावा देना है। ऐसा करने से बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा और साथ में किसानों को लाभ होगा।

इन विधेयकों के पास जाएगा मंजूरी पत्र:

READ MORE :Haryana : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन सा होगा विभाग वाणिज्य मंत्रालय केंद्रीय( ministry of commerce central) मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए पत्र भेजेगा इनमें मसाला और विकास संवर्धन रबर, कॉफी, चाय, तंबाकू बोर्ड विधेयक हैं जिनसे सुझाव मांगे गए हैं। बिजनेस क्षेत्र में बढ़ावा लाने के लिए और अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कानून पास करने के बारे में सोच रहे हैं।