Dainik Haryana News

Kisan Yojana : इस तरीके से किसानों की आमदनी को दोगुना करेगी सरकार

 
Kisan Yojana : इस तरीके से किसानों की आमदनी को दोगुना करेगी सरकार
Modi Government : मछली, पशुपालन, डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाल( Fish, Animal Husbandry, Dairy Minister Purushottam Rupal) का कहना है कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का रिव्यू किया है और इस बात पर वो विचार कर रहे हैं कि कैसे किसानों को आसानी से लोन दिया जाए। जो लोग मछली पालन करते हैं डेयरी का बिजनेस करते हैं उनको बैठक के दौरान केसीसी को जारी करने के बारे में चर्चा की है। Dainik Haryana News :#Kisan News (ब्यूरो):  मोदी सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में बहुत सारी योजनाएं सरकार ला रही है जिससे किसानों को आर्थिक मदद मिलती है। इनमें से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Yojana)। इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपये आते हैं। यानी हर चार महीने के बाद किसानो को दो हजार रूपये उनके खाते में ही सरकार की और से ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। हाल ही में फरवरी के महीने में किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं और अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस साल के बजट में किसानों की आय को दोगुना करने की बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने भी कहीं थी। READ ALSO : Business Idea : पुलिस की नौकरी छोड़ शुरू किया ये बिजनेस, आज है लाखों का मालिक इसी के चलते एक सुचना सामने आ रही है कि वित्त मंत्री ने बैंकों को ये आदेश दिए हैं कि जो भी किसान गांव में रहकर खेती कर रहे हैं उनको किसान क्रेडिट कार्ड(Credit Card) पर आसानी से और जल्दी से लोन दिया जाए। वित्त मंत्री ने बैंकों के साथ बैंठक कर रीजनल बैंकों को कहा है कि वो ग्रामिण बैंकों की मदद करें ताकि किसानों को लोन लेने में आसानी हो सके।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का किया रिव्यू (Credit Card) :

READ MORE : SDM Success Story: किसान की बेटी नें दोहराई दंगल फिल्म वाली कहानी, बन गई एसडीएम मछली, पशुपालन, डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाल( Fish, Animal Husbandry, Dairy Minister Purushottam Rupal) का कहना है कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का रिव्यू किया है और इस बात पर वो विचार कर रहे हैं कि कैसे किसानों को आसानी से लोन दिया जाए। जो लोग मछली पालन करते हैं डेयरी का बिजनेस करते हैं उनको बैठक के दौरान केसीसी को जारी करने के बारे में चर्चा की है। इसके साथ ही रीजनल बैंक ग्रामिण बैंकों( Regional Bank Gramin Banks) में सुधार लेकर आएंगे उनकी डिलिटलीकरण और पौद्योगिकी में भी सुधार की जरूत है। ऐसे में अगर ग्रामिण बैंकों में सुधार हुआ तो ही वो गांव में रहने वाले किसानों को आसानी से लोन के दे पाएंगे।