Lawyer jumped from Patna High Court Building : वकील ने पटना हाईकोर्ट की बिल्डिंग से लगाई छलांग, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान
Dainik Haryana News,Varanasi Court (ब्यूरो): आज हम आपको एक हैरान कर देने वाली खबर बताने जा रहे हैं। मामला पटना का है जहां एक वकील ने हाईकोर्ट की बिल्डिंग से ही छलांग मार दी है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं आखिरी वकील ने ऐसा क्यों किया।
वकील की पत्नी ने पहले उनके खिलाफा आईपीसी की धारा 498 ए(IPC section 498A) के तहत मामला दर्ज कराया था। मामले से राहत पाने के लिए वकील ने कहा कि शिकायत को खारिज कर दिया जाए यानी रद्द कर दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने ऐसा नहीं किया और मामला रद्द करने से इनकार कर दिया।
अदालत ने वकील पर जुर्माना भी लगा दिया और उसके केस को खारिज भी नहीं किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत मामले का सामना वकील कर रहा था और अपने जब उसने कहा कि उसके केस को वापस किया जाए तो कोर्ट ने मना कर दिया और वकील ने हाईकोर्ट की बिल्डिंग से ही छलांग लगाने की कोशिश की। हालांकि, कोर्ट के अधिकारियों ने उसे अभी बच लिया है और अपने घर भेज दिया गया है।