Dainik Haryana News

Love Bombing: मार्केट में आया लव बाम्बिंग युवा हो रहे शिकार

 
Love Bombing: मार्केट में आया लव बाम्बिंग युवा हो रहे शिकार
Ajab-Gajab: पहले क्या लुट के रास्ते कम थे जो और एक आ टपका। लव बाम्बिंग नाम भी बड़ा ऊट-पटांग सा रखा गया है। लेकिन आप इसके नाम पर मत जाइए ये है बड़ा ही खतरनाक।

क्या होता है लव बाम्बिंग(what is love bombing)

Dainik Haryana News: #Latest News(ब्यूरो): लव बाम्बिंग को अगर सीधी सी भाषा में बताया जाए तो इसका मतलब होता है किसी को अपनी और आकर्षित करने के लिए कि गई चिकनी चुपड़ी बातें। यां फिर यूं कह लें कि ऐसी ऐसी बातें कर सामने वाले को ऐहसास दिलानी की उनके लिए सब कुछ आप ही हो, इसे ही कहते हैं लव बाम्बिंग। लव बाम्बिंग का इस्तेमाल खास कर कंपनियों दवारा किया जाता है। वो अपने कर्मचारी की संख्या बढ़ाने के लिए बड़ी ही खुशामदीद करते हैं। ऐसा ही एक वयक्ति ने बताया कि वो लव बाम्बिंग का शिकार हो चुका है। Read Also: Brain Tumor: इन मोबाइल फोन से बढ़ रही ब्रेन ट्यूमर की बीमारी! जानें क्या हैं लक्ष्ण युवा ने बताया कि वो एक कंपनी में जोब करता था, वेतन ना बढ़ाने की वजह से वह कंपनी छोड़ना चाहता था। एक दुसरी कंपनी में जाब के लिए इंटरव्यू दिया, लेकिन इस बीच जिस कंपनी में युवा जोब करता था उसने भी वेतन बढ़ा दिया। युवा के पास जिस नई कंपनी में वो इंटरव्यू देकर आया था वहां से लगातार फोन आ रहे थे कि आपको अच्छे पैसे दिए जाएंगे। अच्छी सुविधा दी जाएगी। आप हमारी कंपनी में जाब किजिए आपको हर सुख सुविधा दी जाएगी। युवा उनकी बातों मे आ गया और कंपनी को जायन कर लिया। कंपनी में जाब करते हुए युवा के साथ कुछ दिन तक तो अच्छा व्यवहार किया गया लेकिन फिर सामने आया असली चेहरा। हर एक बात को लेकर मैनेजर का चिल्लाना। मैनेजर के नाम के पिछे सर ना लगाने पर चिडना। Read Also: Dengue : देश में फैल रहा डेंगू, लोगों की जा रही जान युवा ने 4 महीने बाद ही नौकरी छोड़ दी। ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है। पहले कंपनी कर्मचारी को पाने के लिए बहुत से लालच देते हैं तारीफों के पुल बांधते हैं। लेकिन बाद में उनके व्यवहार में बदलाव आते हैं। अगर आपके साथ लव बाम्बिंग का व्यवहार किया जाता है तो सावधान हो जाइएगा।