Dainik Haryana News

Love Story : इसे कहते हैं प्यार; बॉयफ्रेंड है कैंसर की लास्ट स्टेज पर, प्रेमिका ने अस्पातल में की शादी

 
Love Story : इसे कहते हैं प्यार; बॉयफ्रेंड है कैंसर की लास्ट स्टेज पर, प्रेमिका ने अस्पातल में की शादी
Viral Love Story : आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं जहां लड़का कैंसर की लास्ट स्टेज पर है, उसके जीने के कुछ ही सप्ताह बाकि हैं। उसकी प्रेमिका ने अस्पातल में ही उससे शादी कर ली है। आइए जानते हैं इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में। Dainik Haryana News,Famous Love Story(ब्यूरो): ये लव स्टोरी चीन की है जहां उसका प्रेमी मरने की कगार पर पहुंच गया है और उसकी प्रेमिका ने उसका ही होके मरने के वादे कर लिए हैं। उसकी प्रमिका का कहना है कि उसके जीने के सिर्फ कुछ ही दिन बचे हुए हैं ऐसे में वो लास्ट के दिन उनकी पत्नी बनकर गुजारना चाहती है। इस महिला ने ऐसी हालत में उससे शादी कर ली है। दक्षिण पश्चिम में सिचुआंत प्रांत की महिला डॉयिन पर @Tongxiangyu नाम की आईडी से अपने पति के साथ अस्पताल में सेल्फी लेकर पोस्ट की है। READ ALSO :Navratri Ashtami : इस अष्टमी के दिन कर लें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी कैप्शन में लिखा है कि जीवन का आखिरी पल आ गया है तब भी हम एक दूसरे के साथ हैं। उसने लिखा है कि उसके प्रेमी का नाम यांग है और वह कैंसर की लास्ट स्टेज पर है। उसके पास जीने के लिए महज एक ही महीना बचा हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अस्पताल में बिस्तर पर लैटे उसके प्रेमी ने उसे अंगूठी की जगह अंगूर से प्रपोज किया और उसकी प्रमिका ने उसे तुरंत ही हां कर दी। महिला ने लिखा है कि यांग अब नहीं बचेगा, लेकिन उसे भरोसा है कि वो एक ना एक दिन जरूर मिलेंगे और फिर एक दूसरे के साथ रहेंगे। READ MORE :Sapna Chaudhary : सपना चौधरी का डांस देख फैंस हुई मदहोश जब वो चला जाएगा तो मरने के बाद भी वो मेरा ध्यान रखेगा और हम दोनों आराम से रहेंगे। महिला का कहना है कि वो तोता बनकर मुझसे मिलने आएगा, महिला ने लिखा है कि यांग ने मुझसे कहा मैं पक्षी बनकर तुमसे मिलने आउंगा। वैसे तो मैं उल्लू बनने वाला था लेकिन अब मैंने मन बदल दिया है, अब मैं तोता बनूगा क्योंकि मैं तुमसे बात करना चाहता हूं, अगर उल्लू बना तो बोल नहीं पाउंगा। उन दोनों की इन बातों को पढ़कर लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप अगले जन्म में जरूर मिलेंगे।