Dainik Haryana News

LPG सिलेंडर के दामों में आई इतनी गिरावट, लोगों में खुशी की लहर

 
LPG सिलेंडर के दामों में आई इतनी गिरावट, लोगों में खुशी की लहर
LPG Cylinder Price Down : सरकार ने आमजन को बड़ी खुशखरी दी है। एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कितनी आई कीमतों में कमी। Dainik Haryana News,LPG Cylinder Price In Delhi(चंडीगढ़): कुछ दिन पहले ही सरकार ने लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका दिया था। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 21 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था। 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) की कीमतें दिल्ली में 1796 और मुंबई में 1749 रूपये है।अभी सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) की कीमतों में कमी कर सकती है और आमजन को राहत मिल सकती है। READ ALSO :Govt. Scheme : बेटियों को सरकार दे रही इतने हजार रूपये, ऐसे करें योजना में आवेदन

कब हुई थी कीमतों में कटौती:

एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) की कीमतों में करीब 200 रूपये की कटौती की गई थी। जिन परिवारों को 'उज्जवला योजना'( Ujjwala Scheme) का लाभ मिल रहा है उनको 300 रूपये की सब्सिडी दी जाती है।दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) कीमतों में 200 रूपये रूपये की कमी के साथ 903 रूपये का सिलेंडर मिल रहा है। अगर एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG  Gas Cylinder) लेने के लिए परिवार उज्ज्वला योजना( Ujjwala Scheme) का लाभ ले रहा है तो 300 रूपये की कटौती करने के बाद कीमत महज 603 रूपये रह जाती है। अब अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए आमजन उम्मीद लगा रही है कि 70 से 80 रूपये तक की कटौती कर सकती है। READ MORE :PM Kisan Yojana : एक परिवार के इतने सदस्य ले सकते हैं पीएम किसान योजना का लाभ, चेक करें लिस्ट में अपना नाम