Dainik Haryana News

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में गलत फहमी का शिकार हुए BJP के मंत्री, भीड़ ने जला दी 120 करोड़ की संपत्ति

 
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में गलत फहमी का शिकार हुए BJP के मंत्री, भीड़ ने जला दी 120 करोड़ की संपत्ति
Manipur News: 3 मई से मणिपुर में हिंसा की शुरुआत हुई और अब तक रूकने का नाम नहीं ले रही। इसकी चपेट में बड़े-बड़े लोग आ रहै हैं। मणिपुर हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 50 हजार से भी ज्यादा लोग बे घर हो चुके हैं। Dainik Haryana News: #Manipur Hinsa(ब्यूरो):मणिपुर में मैतेई और कुकी समाज(Meitei and Cookie Society) एक दूसरे के आमने सामने हैं। दोनों के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा है। इस हिंसा की चपेट में अब बड़े लोग भी आने लगे हैं । BJP के नेता एल सुसींद्रो मैतेई(El Susindro Matei) के गोदम और दो वाहनों समेत BJP के दफ्तर को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। मिडिया रिपोर्ट के अनुमान के अनुसार 120 करोड़ रूपये का माल जलकर राख हो गया। इसमें सरकार काम के लिए सीवरेज के लिए लिए पाइप रखे हुए थे जो पुरी तरह से आग के हवाले हो गए। जब एल सुसींद्रो से इस बारे में बातचीत की गई तो उनका कहना था कि लोगों की गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है। Read Also: Custom Duty : आमजन को राहत, खानें की 8 चीज होने जा रही सस्ती! कुछ दिन पहले मैने भीड़ से 2 महिलाओं को बचाया था और उनको अस्पताल पहुंचाया था। इसी वजह से लोगों ने सोचा की वो दोनों महिला कुकी समाज की जासूस है। इसी बात की गलतफहमी की वजह से यह सब हुआ है। मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई हिंसा रूकने का नाम ही नहीं ले रही। रातों रात घरों पर हमले हो रहै हैं। जिसकी वजह से हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है। BJP नेता एल सुसींद्रो समेत 10 और प्रतिनिधियों के घरों पर हमले हुए हैं। आपस में नफरत की ये आग लगातार भड़कती जा रही है। Read Also: Delhi Update : दिल्ली में नई बस सुविधा शुरू, Auto वालों की बड़ी परेशानी शांत होने का नाम ही नहीं ले रही। सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने होंगे। मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह के दवारा दिल्ली में बैठक भी की गई है। हिंसा को रोकने के लिए आर्मी, तथा प्रदेश पुलिस बल की तैनाती की गई है।