Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने हिंसा करने वालों को दी कड़ी चेतावनी, 15 दिन के अंदर लूटे हुए हथियार जमां कराने का दिया समय
Sep 23, 2023, 12:03 IST
Manipur Government Action: मणिपुर हिंसा(Manipur Violence) को भला कौन भूल सकता है। 3 मई से भड़की हिंसा के बाद लगातार हिंसा चलती रही। हालात इतने बिगड़ गए की मामला हाथ से निकल गया। मणिपुर में खून की होली खेली गई, इज्जत सड़कों पर निलाम होती दिखी। लाखों लोग बेघर हो गए। बहुत से परिवारों से उनके अपने छिन गए। मणिपुर सरकार ने इस बारे में कदम उठाते हुए सखताई दिखाई है और जो भी हथियार लूटे गए थे, उनको वापस करने के लिए सरकार ने 15 दिनों का समय दिया है। Dainik Haryana News: Manipur Latest Update(नई दिल्ली): राज्य में जो भी अवैध तरीके से हथियार रख रहा है मणिपुर सरकार ने उसको सख्त हिदायत देते हुए 15 दिन के अंदर जो भी हथियार चुराचांदपुर(Churachandpur) मे बंदूक की दुकानों से गोला बारूद लुटा गया था, उसे वापस करो। सरकार ने इस बारे में लुटेरों को 15 दिन का समय दिया है। अगर ऐसा नहीं किया तो केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार के सुरक्षा बल मिलकर सर्च अभियान जारी करेंगें। जिसके पास अवैध हथियार पाया जाता है उसके उपर सख्त से सख्त कारवाई होगी। Read Also: Habits : लाइफ में इन आदतों को करो शामिल बन जाओगे सबसे अमीर मणिपुर में हुई हिंसा (Manipur Violence)के दौरान दंगाइयों ने शस्त्रागार और बंदूक की दुकानों से गोला बारूद और बंदूकें चुराली थी। हिंसा का ऐसा मंजर देखने को मिला था कि आज भी अगर वो नजारा सामने आता है तो रूह कांप जाती है। जलते हुए घर और गलियों में पड़ी लाशें जिनको देखते ही रूह कांप जाए। महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार जिसने 130 करोड़ देश वासियों को शर्मसार कर दिया था। मणिपुर सरकार अब तक दोषियों को काबू करने में लगी है। सरकार दवारा केंद्र सरकार के साथ मिलकर हिंसा में लूटे गए हथियारों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाने की बात कही है। तथा उन लोगों को सख्त आदेश दिए हैं जो हिंसा का फायदा उठाकर हथियार लूटकर ले गए थे। Read Also: Health Tips : 5 रूपये का ये फल खाने से ना झड़ते बाल और न ही आता बुढ़ापा, आज ही करें सेवन मणिपुर सरकार ने उनको 15 दिन का समय देते हुए सभी लूटे हुए हथियार वापस लौटाने को कहा है। यदि 15 दिन के बाद किसी के पास अवैध हथियार पाया जाता है तो उस पर कानमनी कारवाई होगी। पुरा मणिपुर जलकर राखा हो गया था।