Most Beautiful Mountains to Visit: जीवन में एक बार जरूर करें इन 5 पहाड़ों की यात्रा
Dec 11, 2023, 17:03 IST
Beautiful Mountains of the World : जैसा कि आप जानते हैं 11 दिसंबर को इंटरनेशनल माउंटेन डे मनाया जाता है यह हर साल मनाया जाता है इसका उद्देश्य जीवन में पहाड़ों की अहमियत को लेकर जागरूकता फैलाना है.पहाड़ों के द्वारा ही हमें साफ हवा, साफ पानी ,वॉटर सोर्स और कई मेडिसिनल प्लांट मिलते है पहाड़ों को प्रकृति का तोफा माना जाता है जिससे वातावरण और मौसम पर अच्छा असर पड़ता है चलिए जानते है दुनिया के 5 खूबसूरत पहाड़ों के बारे में। Dainik Haryana News, Most Beautiful Mountains of World( New Delhi) : बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो पहाड़ों को पसंद करते हैं और ज्यादातर अपना समय पहाड़ों में ही बिताते हैं। अगर आप भी पहाड़ों को पसंद करते हैं तो आज हम आपको दुनिया के ऐसे पांच पहाड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। वहां की खुबसूरती दिखने के बाद आपको वहां से आने का मन नहीं होगी। आइए खबर में जानते हैं इन पहाड़ों के बारे में। Read Also : Captain Poonam Martyred on Duty: कैथल की 29 वर्षिय कैप्टन पूनम डयूटी पर हुई शहीद