Dainik Haryana News

Most Expensive Hotel In India : भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया 14 लाख

 
Most Expensive Hotel In India : भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया 14 लाख
Hotel In India : भारत में कई लग्जरी होटल है और कई होटल तो ऐसे हैं लोग उनका किराया भरने से डरते हैं उनका नाम भी नहीं लेते। इतने महंगे होटल राजस्थान दिल्ली और मुंबई में देखने को मिलेंगे भारत में एक ऐसा भी होटल है जिसका किराया एक रात का14 लाख रुपए है। Dainik Haryana News,Most Expensive Hotel In India(चंडीगढ): यह पैलेस राजस्थान में है जिसका नाम 'रामबाग पैलेस'( Rambagh Palace) है।भारत मे पहले नंबर पर बहुत से होटल आते हैं लेकिन यह पहले पायदान पर है। यह खूबसूरत महल कभी जयपुर के राजा का हुआ करता था जिसे साल 1835 में बनाया गया था फिर साल 1925 में इसे रामबाग के नाम से पैलेस बना दिया। READ ALSO :PM Narendra Modi In Parliament: नरेंद्र मोदी ने बताया अविश्वास प्रस्ताव को शुभ, कहा पहले लेकर आए थे तो हम पूर्ण बहुमत से जीते थे 18 वीं सदी में इसे पहले जयपुर के जंगलों में बसाया गया था। पहले से केसर बड़ा रन का बाग कहा जाता था। पुराना बाग था जो दुनिया के मशहूर लग्जरी होटलों में से एक है। जिसे अब रामबाग पैलेस के नाम से जाना जाता है।महाराजा माधव सिंह की मृत्यु के 1 महीने बाद अंग्रेज शासक के द्वारा यह सोचा गया राजा माधव सिंह के बेटे को शिक्षा की जरूरत है तो रामबाग को स्कूल बनाने की सोची। READ MORE :Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर उठे सवाल भाषण के दौरान हुई बहस! स्कूल में राजा माधव सिंह( Raja Madhav Singh) के बेटे मानसिंह के साथ 23 अन्य लड़के थे बचपन से इसी बाग में रहने वाले मानसिंह के बेटे को इस बगीचे से लगाव हो गया था। इस जगह को उसने अपना शासन के निवास बनाना तय किया जनवरी 1930 को यह शाही महल में बदल दिया । राजा का शाही स्थान बनाने के लिए ₹40करोड खर्च हुए। इस महल में आलीशान कमरे है जहां पर राजा महाराजा रहते थे कई पर्यटक यहां रहते हैं इस पैलेस का किराया एक रात का 14 लाख रुपए है विदेशी पर्यटक भी यहां रहते हैं इतना किराया होने के बावजूद भी यहां मेहमानों की कोई कमी नहीं रहती।