Delhi-Mumbai Expressway : केंद्र सरकार लगातार देश वासियों को नए हाईवे की सौगात दे रही है। देश में नए हाईवे बनने के बाद लोगों को भीड़ से राहत मिली है समय पर वो अपने घर पहुंच सकते हैं। हाल ही में एक और हाईवे बनने जा रहा है जिसके लिए 15 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है और किसानों को काफी महंगे दाम उनकी जमीन के मिले हैं।
Dainik Haryana News,Delhi-Mumbai Expressway Update(ब्यूरो): आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, यह हाईवे 1350 किलोमीटर का होने जा रहा है जिसके लिए टोटल 15 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 244 किलोमीटर लंबे सेक्शन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी(
National Highway Authority) ने भी खोल दिया है इस एक्सप्रेसवे पर 4 सेक्शन और 52 कंस्ट्रक्शन पैकेज्स में तैयार किया जा रहा है. इनमें प्रत्येक पैकेज की लंबाई 8 से 46 किलोमीटर है. इस विशाल एक्सप्रेसवे को बनाने में 80 लाख टन सीमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा.
READ ALSO :Realtionship Tips : आपका पार्टनर भी लड़ता है आप से बेवजह, तो समझें बीच में आ गया है कोई तीसरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 5 राज्यों से होकर गुजरेगा :
फरवरी 2023 में ही दिल्ली से दौसा जाने वाले रूट को खोल दिया गया था और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पांच राज्यों से होकर गुजरने वाला है जिसमें गुजरात (426km), राजस्थान (373 km), हरियाणा (126km), और महाराष्ट्र (171 km) को शामिल किया गया है।
1350 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे :
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, यह हाईवे 1350 किलोमीटर का होने जा रहा है जिसके लिए टोटल 15 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 244 किलोमीटर लंबे सेक्शन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी(
National Highway Authority) ने भी खोल दिया है इस एक्सप्रेसवे पर 4 सेक्शन और 52 कंस्ट्रक्शन पैकेज्स में तैयार किया जा रहा है. इनमें प्रत्येक पैकेज की लंबाई 8 से 46 किलोमीटर है. इस विशाल एक्सप्रेसवे को बनाने में 80 लाख टन सीमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा. हाईवे का काम आधा हो चुका है और जल्द ही बाकि के काम को भी पूरा करके इसे तैयार कर दिया जाएगा। हाईवे के निर्माण में एक लाख करोड़ रूपये की लागत आने वाली है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को 12 लेन का विस्तारित किया जा सकता है. इस पर वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है , पहले इसका निर्माण कार्य जून 2024 में पूरा होना था लेकिन अब यह तारीख बढ़ाकर दिसंबर 2024 कर दी गई है। इसका निर्माण पूर्ण होने की तारीख जून 2024 थी जो अब बढ़कर दिसंबर 2024 हो गई है.
READ MORE :Health Tips : मोबाइल से हो सकती है ये 4 गभीर बीमारियां, आज से ही करें मोबाइल का कम इस्तेमाल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच लगने वाला समय हो जाएगा कम :
दिल्ली-मुंबई एक्सपे्रसवे बनने के बाद दिल्ली से मुंबई तक का समय 24 घंटे से कम होकर सिर्फ 12 घंटों का रह जाएगा। यह देश का पहला 8 लेन हाईवे होने जा रहा है जिसका काम तीसरे फेज में पहुंच गया है और यह थोड़ा लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे पर 5 तरह के वाहनों की एंट्री बंद है जिसमें भूसे से भरे वाहन, ट्रैक्टर, बाइक, हार्वेस्टर और ओटो को शामिल किया गया है।