Dainik Haryana News

Nepal Weather : नेपाल में बाढ़ ने ली 5 लोगों की जान, 28 लापता

 
Nepal Weather : नेपाल में बाढ़ ने ली 5 लोगों की जान, 28 लापता
Weather News : मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी दी जा रही है कि अभी बारिश आने के और भी आसार नजर आ रहे हैं। भूस्खलन में लोगों के घर पानी में बह गए हैं। जांच कर्मियों का कहना है कि चैनपुर गांव में भी बाढ़ के कारण 5 लोग पानी में बह गए हैं। एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई है। Dainik Haryana News :#Nepal News (ब्यूरो) : मानसून की वजह से पूर्वी नेपाल में तगड़ी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। लोगों के घरों पानी भर गया है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग मिल नहीं रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं नेपाल के कौन से इलाकों में बारिश की वजह से लोगों की मौत हुई है। इन इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण( National Disaster Risk Reduction and Management Authority) की रिपोर्ट के अनुसार कोशी के इलाके, पंचथर, ताप्लेजंग, तेरहथुम आदि और भी कई इलाके हैं जिसमें बारिश और भूस्खलन की वजह से तबाही देखने को मिल रही है। पुल और बिजली को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोगों की मौत हो रही है और लापता हो रहे हैं। READ ALSO : NPS से जुड़े नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव

जानें कहां से लापता हुए लोग?

रिपोर्ट से पता चल रहा है कि चैनपुर नगर पालिका- 4( Chainpur Municipality - 4) में निर्माणाधीन सुपर हेवा जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 21 लोग वहां से लापता हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वहां से लोग बाढ़ के बाद सुरक्षित जगहों पर जा चुके हैं या फिर नदी में बह गए हैं। READ MORE : Bullet Train :भारत के इन 3 शहरों में चलने जा रही बुलेट ट्रेन, जानें कब से होगी शुरू

जानें कितने दिन होगी बारशि :

मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी दी जा रही है कि अभी बारिश आने के और भी आसार नजर आ रहे हैं। भूस्खलन में लोगों के घर पानी में बह गए हैं। जांच कर्मियों का कहना है कि चैनपुर गांव में भी बाढ़ के कारण 5 लोग पानी में बह गए हैं। एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई है। इसके अलावा पांचखपन से भी जानकरी दी जा रही है भूस्खलन के बाद नदी अवरूद्ध हो गई है। मौसम विभाग(Weather Department) की और से बताया जा रहा है कि आने वाले समय में बारिश और भी तेज हो सकती है और नदी उफान पर आ सकती है। इसलिए लोगों को नदी से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।