New Buses : इन शहरों को मिली 17 नई बसें, दिल्ली का सफर होगा और भी आसान
Nov 29, 2023, 09:10 IST
Delhi News : अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सरकार की और से बेड़े में नई 17 बसों को शामिल किया है, जिसमें सफर करना दिल्ली तक और भी आसान हो जाएगा। Dainik Haryana News,17 Buses to BS-6 Model(ब्यूरो): बसों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि इस भीड़ को कम किया जाए। इसलिए लगातार बेड़े में नई बसों को शामिल किया जा रहा है। दिल्ली जानें वालों को राहत भरी खबर है, क्योंकि अब जाने में पहले से कम समय लगेगा। परिवहन निगम मुख्यालय से सहारनपुर रीजन( Transport Corporation Headquarters to Saharanpur Region) को बीएस -6 माॅडल को 17 बसें शामिल की गई हैं। इन 17 बसों के बाद लोगों की भीड़ कम दिखाई देगी और सफर करने में आसानी होगी। इन बसों से प्रदूषण काफी कम होगा और इन्हें दिल्ली के लिए चलाया जाएगा ताकि दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके। READ ALSO :Health Tips : रोटी बनाने वाले 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते ये बात, आज रात का खाना बनाने से पहले जान लें जरूर