Dainik Haryana News

New Expressway : 40 हजार करोड़ की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेसवे, जानें कब तक होगा पूरा

 
New Expressway : 40 हजार करोड़ की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेसवे, जानें कब तक होगा पूरा
Delhi-Amritsar-Katra Expressway : देश में जितनी ज्यादा सड़कें अच्छी होंगी उतना ज्यादा देश का विकास होगा। ऐसे में सरकार लगातार सड़कों का निर्माण कर रही है ताकि हर रोज सड़कों पर होने वाले हादसे को कम किया जा सके और मौत के आंकड़े को भी कम किया जा सके। हाल ही में एक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जिसे 40 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Delhi-Amritsar-Katra Expressway Update(नई दिल्ली): परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) ने इसके काम का जायजा लिया है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे( Delhi-Amritsar-Katra Expressway) का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह एक्सप्रेसवे 670 किलोमीटर का है, ऐसे में दिल्ली से कटरा तक पहुंचने की दूरी कम हो जाएगी। दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकता है। हाल ही की बात की जाए तो दिल्ली से कटरा तक का रास्ता 727 किलोमीटर का है। अगर ये हाइवे बनकर तैयार हो जाता है तो यह दूरी 58 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। READ ALSO :Jio Reliance : 5जी में भारत की बड़ी छलांग एक साल में 3 नंबर पर पहुंचा, देश में 85 फीसदी 5जी नेटवर्क जियो का- आकाश अंबानी

मां वैष्णों देवी जाने का रास्ता हुआ आसान :

सड़क मार्ग से पहुंचने में मां देवी तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है और दूरी भी ज्यादा होती है। इसलिए लोग दिल्ली से वहां तक जाने के लिए अमूमन ट्रेन की मदद लेते हैं. नए एक्सप्रेसवे पर पुल बना है जो मां वैष्णों देवी तक रास्ते को कम और आसान बना देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस पुल की लंबाई 1300 मीटर है और यह एशिया का सबसे लंबा पुल है। नया एक्सप्रेसवे पंजाब में 399, पंजाब में 137, और जम्मू कश्मीर में 135 किलोमीटर फैला है। READ MORE :Viral News : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस गांव का नाम हुआ दर्ज, भटकती आत्मांओं ने मचाया कोहराम हरियाणा में बात की जाए तो जींद, रोहतक, करनाल, झज्जर और कैथल से निकलेगा और पंजाब में लुधियाना, पटियाला, संगरूर, अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर आदि से निकलेगा। इस प्रोजेक्ट को साल 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा और तीन स्पर पैकेज यानी कनेक्टिंग रोड्स भी बनाई जा रही है। इस काम को दो फेज में पूरा किया जाएगा।