New Expressway : 40 हजार करोड़ की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेसवे, जानें कब तक होगा पूरा
Oct 27, 2023, 12:53 IST
Delhi-Amritsar-Katra Expressway : देश में जितनी ज्यादा सड़कें अच्छी होंगी उतना ज्यादा देश का विकास होगा। ऐसे में सरकार लगातार सड़कों का निर्माण कर रही है ताकि हर रोज सड़कों पर होने वाले हादसे को कम किया जा सके और मौत के आंकड़े को भी कम किया जा सके। हाल ही में एक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जिसे 40 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Delhi-Amritsar-Katra Expressway Update(नई दिल्ली): परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) ने इसके काम का जायजा लिया है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे( Delhi-Amritsar-Katra Expressway) का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह एक्सप्रेसवे 670 किलोमीटर का है, ऐसे में दिल्ली से कटरा तक पहुंचने की दूरी कम हो जाएगी। दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकता है। हाल ही की बात की जाए तो दिल्ली से कटरा तक का रास्ता 727 किलोमीटर का है। अगर ये हाइवे बनकर तैयार हो जाता है तो यह दूरी 58 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। READ ALSO :Jio Reliance : 5जी में भारत की बड़ी छलांग एक साल में 3 नंबर पर पहुंचा, देश में 85 फीसदी 5जी नेटवर्क जियो का- आकाश अंबानी