Dainik Haryana News

New Rules : केंद्रीय कर्मचारियों की अटेंडेंस को लेकर सरकार ने लागू किया नया नियम

 
New Rules : केंद्रीय कर्मचारियों की अटेंडेंस को लेकर सरकार ने लागू किया नया नियम
Big Update : सरकार के सामने शिकायत आ रही हैं कि बहुत से कर्मचारी अपने काम पर देरी से आ रहे हैं और जल्द चले जाते हैं। अपने जाने का कारण भी नहीं बता रहे हैं। सरकार का अब फैसला है कि अब अगर किसी भी कर्मचारियों ने अपने काम को सही तरीके से नहीं किया है तो उन पर कार्रवाही की जाएगी और उनकी नौकरी भी जा सकती है। अब से सभी के डेस्क पर इस मशीन को रख दिया जाएगा। Dainik Haryana News :#Centerl Government New Rules (ब्यूरो) : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, सरकार ने कर्मचारियों की अटेंडेंस को लेकर नए नियम को जारी किया है जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है। सरकार का कहना है कि अगर अटेंडेंस से जुड़े नियमों का अगर आप पालन नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। READ ALSO :Nia Sharma की इस फोटो को देख लोगों को आने लगी शर्म सरकार ने आदेश में जारी किया है कि सभी कर्मचारियों को अपनी हाजरी इनेबल्ड बायोमेट्रिक( enabled biometric) प्रणाली के जरिए की दर्ज करानी हैं। सरकार ने कर्मचारियों की काम में ढिलाई को देखते हुए ऐसे नए नियमों को जारी करने का फैसला लिया है। शिकायत मिली है कि कई कर्मचारी रजिस्ट्रर होने के बाद भी अपनी हाजरी को दर्ज नहीं करते हैं जिसके बाद वो ड्यूटी पर नहीं रहते हैं और ऐसे ही कोई भी उनकी अटेंडेंस लगा देता है। इसलिए ही सरकार ने ये फैसला लिया है कि अब से सभी कर्मचारियों की अटेंडेंस बायोमेट्रिक ही होगी।

जल्दी जानें की शिकायत आयी सामने :

READ MORE :UP Weather : 2 घंटे बाद यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी और तुफान का अलर्ट सरकार के सामने शिकायत आ रही हैं कि बहुत से कर्मचारी अपने काम पर देरी से आ रहे हैं और जल्द चले जाते हैं। अपने जाने का कारण भी नहीं बता रहे हैं। सरकार का अब फैसला है कि अब अगर किसी भी कर्मचारियों ने अपने काम को सही तरीके से नहीं किया है तो उन पर कार्रवाही की जाएगी और उनकी नौकरी भी जा सकती है। अब से सभी के डेस्क पर इस मशीन को रख दिया जाएगा। जब से कोरोना आया था उसके बाद से ही बायोमेट्रिक( biometric) को बंद कर दिया गया था। अब दौबारा से उसे शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपको भी सरकार के इस नियम को मानना होगा।