Dainik Haryana News

New Traffic Rules : ट्रैफिक के नियमों में बड़ा बदलाव, छोटी सी चूक पर कट सकता है 10 हजार रूपये का चालान
 

Traffic Rules 2024 : सरकर की तरफ से टैफिके नियमों में बदलाव किया गया है जिसके बाद आपको पहले से और भी ज्यादा एतियात करने की जरूत है। सरकार की तफर से जानकारी दी गई है कि अगर थोड़ी सी भी नियमों में चूक आप करते हैं तो 10 हजार रपूये तक का चालान कट सकता है। आइए खबर में जानते हैं नियमों के बारे में। 
 
New Traffic Rules : ट्रैफिक के नियमों में बड़ा बदलाव, छोटी सी चूक पर कट सकता है 10 हजार रूपये का चालान

Dainik Haryana News,New Traffic Rule 2024(नई दिल्ली): सरकार ट्रैफिक नियमों में लगातार बदलाव करती रहती है। हाल ही में नियमों में बदलाव किए गए हैं जिसका पालन ना करने की वजह से आपको 10 हजार रूपये का चालान देना पड़ सकता है। बहुत से नियम ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है और आज हम आपको बताने जा रहें कि कितने चालान को भरना होता है। बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता है कि कितना चालान भरना होता है।

READ ALSO :Auto Company : स्कूटर, बाइक के रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जानें कारण

जब ट्रैफिक पुलिस उनसे पैसे मांगती है तो सुनकर ही उनके होश उड़ जाते हैं। इसलिए आज हम आपको पहले ही बता रहे हैं कि कितना चालान किस समय देना होता है।एक छोटे से वायु प्रदूषण के कारण भी 10000 का चालान देना पड़ सकता है जबकि प्रदूषण सर्टिफिकेट तो मात्र 150 रुपए में बन जाता है अगर ₹150 आप वायु प्रदूषण के खर्च कर देते हैं तो आपको कभी भी 10000 का चालान नहीं देना पड़ेगा इसी प्रकार अन्य भी कई चालान है जो हम आपको बता रहे हैं।

1.ऐसे में अगर आपकी कार बिना आरसी की है तो आपको 10 हजार रूपये का जुर्माना देना होगा। 

2. परमिट से अधिक लोगों की सवारी होने पर 1000 रुपये प्रत्येक आदमी का देना होगा.

3.बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 5 हज़ार रुपये का है जुर्माना. इसके अलावा तीन महीने की जेल.
4.नाबालिक अगर कार चलाते हुए पकड़ा जाता है तो 25 हजार रूपये का चालान देना होता है। 
6.बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपये रुपये का जुर्माना लगेगा.
7.ओवरस्पीडिंग करने पर 2000 रुपये तक का फ़ाइन है.
8.बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते पकड़े गए तो इस पर 1000 रुपये का जुर्माना है.
9.वाहन की ओवसाइजिंग पर 5000 रुपये का जुर्माना है.
10.बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का फ़ाइन है.
11.ड्राइविंग लाइसेंस के बिना अगर आप कार चला रहे हैं तो 5 हजार रूपये चालान के देने होंगे। 
12.नशे ही हालत में अगर कोई कार चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 6 महीने की जेल के साथ 10 हजार रूपये देने होते हैं। अगर दूसरी बार फिर से नशे की हालत में कार चलाते हुए मिलता है तो दो साल की सजा और 15 हजार रूपये जुर्माने के देने होते हैं। 

READ MROE :Auto News : वाहन चालकों के लिए जरूरी सुचना, आज ये बदलने जा रहे ये जरूरी नियम, वरना लग सकता है 10 हजार का जुर्माना