Dainik Haryana News

NHAI : देश को मिलने जा रही एक और हाईवे की सौगात!

 
NHAI : देश को मिलने जा रही एक और हाईवे की सौगात!
Dainik Haryana News : National Highway : देश का विकास करने के लिए सरकार की और से हर सफल प्रयास किए जा रहे हैं। आप जानते ही होंगे के सरकार देश को काफी सारे हाईवे की सौगात पहले ही दे चुकी है जिसके चलते लोगों को और वाहनों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है।       ऐसे में सड़कों पर वाहनों की होने वाली भीड़ कम होती नजर आ रही है। हाल ही में सुचना सामने आ रही है कि सरकार की और से देश में एक और हाईवे बनाया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कहां को निकलने जा रहा ये हाईवे, पूरी जानकारी के लिए हमारी खबर को जरूर पढ़ें।   Read Also: Sariya Cement Price Down : औंधे मुंह गिरे सरिया-सीमेंट के भाव, चेक करें आज के रेट सरकार ने और नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया(NHAI ) की और से जानकारी दी जा रही है कि देश में हाईवे पर 600 जगहों पर जनसुविधा केंद्र का स्थातिप करेगा जिसमें चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप, दुकाने आदि को खोला जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। Read Also: Railway Rules : ट्रेन में सफर करते समय कभी ना करें ये गलतियां, हो सकती है जेल   इसमें बच्चों के खेलने के स्थान, दुकाने, पंप, फड कोर्ट, एटीएम(ATM), वाहन मरम्मत करने की सुविधा आदि सुविधाएं देने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें NHAI पहले ही इन सुविधाओं को 160 हाईवे पर दे चुकी है, और आने वाले साल में 150 और सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं.       जिनमें दिल्ली- मुंबई एक्सपे्रस वे( Delhi- Mumbai Expressway), अमृतसर -बठिंडा- जामनगर, दिल्ली -अमृतसर कटरा शामिल हैं। हाल ही की बात की जाए तो लगभग 75 साइट बोली लगाने के लिए खुली हुई हैं। जिसमें कश्मीन में 9, राजस्थान में 27, मध्य प्रदेश में 18 और हिमाचल में 3 हैं। बता दें, यहां पर आप लंबे सफर के दौरान आराम से रूकर खाना खा सकते हैं और कुछ भी चीजों को खरीद सकते हैं।