Dainik Haryana News

Old Pension News : पेंशन से जुड़े नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, चेक करें ताजा अपडेट

 
Old Pension News : पेंशन से जुड़े नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, चेक करें ताजा अपडेट
OPS : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में चार नवंबर को ही सरकार की और से उच्च पेंशन करने के लिए सरकार ने कर्मचारियों को चार महीने का समय दिया था। जिसके लिए पहले अंतिम तिथि को तीन मई रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है। जिसके लिए आप आराम से अप्लाई कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#Old Pension Update (ब्यूरो) : अगर आप भी पेंशन लेते हैं और ज्यादा पेंशन पाने की कोशिश में हैं तो ये खबर आपको खुशखबरी दे सकती है। दोस्तों 3 मई जा चुका है जिसके लिए आप पेंशन को ज्यादा करवाने के लिए आवेदन कर सकते थे। लेकिन अब आपको किसी भी प्रकार से परेशान होने की जरूत नहीं है। अगर आप अभी किसी भी कारण से अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो आपको परेशान नहीं होना है क्योंकि, सरकार ने आप लोगों को एक और मौका दिया है जहां पर आप 26 जून तक पेंशन बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही सरकार का कहना है कि इसके लिए पात्र पाए जाने के लिए नियोक्ता का योगदान 9.49 प्रतिशत होना जरूरी होगा। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। READ ALSO : 2 जून से अजय बंगा संभालेंगे World Bank का कामकाज, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी

पहले होता था इतना योगदान :

पहले की बात की जाए तो नियोक्ता का योगदान 8.33 प्रतिशत होता था। इसक बाद सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court)के फैसले को ध्यान में रखते हुए कहा गया के एससी के नंबर चार को अनुपालन में लाया जाए। इसके साथ ही यह भी कहा गया है के 1952 अब सामाजिक सुरक्षा संहिता,2020 के अंदर ही संमाहित हो गया है। सरकार ने एससी के फैसले के संबध में सहिंता प्रावधानों को लागू करने के लिए फैसला ले लिया है। READ MORE : IPL History: किसने की आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे किफायती गेंदबाजी तथा पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में चार नवंबर को ही सरकार की और से उच्च पेंशन करने के लिए सरकार ने कर्मचारियों को चार महीने का समय दिया था। जिसके लिए पहले अंतिम तिथि को तीन मई रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है। जिसके लिए आप आराम से अप्लाई कर सकते हैं। ईपीएफओ(EPFO) ने इसकी प्रक्रिया का ब्योरा जारी किया था। सरकार की और से 2014 की पेंशन योजना का वैसे का वैसा ही रखा है। साल 2014 में ईपीएस(EPS) के संशोधन के पेंशन की बात की जाए तो हर महीने की 6500 रूपये है जो इस बाद बढ़ाकर 15 हजार रूपये कर दी जाएगी। इस बार 8.33 प्रतिशत योगदान करने के लिए अनुमति दे दी गई है।