Dainik Haryana News

Old Pension को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 
Old Pension को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Dainik Haryana News : Old Pension Latest Update : देश में पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं। पेंशन को लागू करने के लिए कर्मचारी हड़ताल भी कर चुके हैं। इसके चलते हर रोज की सरकार की और से अपडेट सामने आ रही हैं।       हाल ही में एक और नया अपडेट सामने आ रहा है कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में लेकर जाने के लिए One Time Option देने का फैसला लिया गया है। लेकिन इसके तहत हर एक कर्मचारी को इसका फायदा नहीं मिलेगा कुछ ही कर्मचारी ऐसे होंगे जिनको इसका फायदा मिलेगा।   READ ALSO : Tax Saving : इन लोगों को सरकार दे रही टैक्स में लाखों रूपये बचाने का मौका   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन कर्मचारियों ने 22 दिसंबर 2003 से पहले नौकरी के लिए आवेदन किया था, वो ही कर्मचारी इसके लिए चुने गए हैं। वो कर्मचारी साल 2004 तक सेवा में शामिल हो गए थे। उन्हीं कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा के वो पुरानी पेंशन को स्विच कर सकते हैं।   READ MORE : Business Ideas : इस फूल की खेती लोगों को बना रही लखपति, आप भी जानें   बता दें कि ये नियम CRPF और अन्य कर्मचारी जो 2004 में सेवा में शामिल हुए थे उनको ही इसका फायदा मिलेगा। वहीं, कई राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को दौबारा से लागू कर दिया है और सरकार का कहना है कि पुरानी पेंशन को दौबारा से लागू करने पर सरकार के राज कोष पर बोझ बड़ेगा।