Dainik Haryana News

Online Food Booking: इस होटल में खाना खाने कि लिए करना पड़ता है 2 से 3 साल तक वेट, टेबल बुक करना है मुश्किल

 
Online Food Booking: इस होटल में खाना खाने कि लिए करना पड़ता है 2 से 3 साल तक वेट, टेबल बुक करना है मुश्किल
Eat at Restaurant: एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां आपको खाना खाने के लिए आपको लंबा वेट करना पड़ता है। इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आपको पहले टेबल बुक करवाना होगा, लेकिन यहीं तो है असली मामला टेबल बुक करने वालों की है लंबी वेटिंग लिस्ट। Dainik Haryana News: #Banks Tavern Restaurant (ब्यूरो): बहुत से लोग हैं जो छुटी के दिन यां किसी खास मौके पर रेस्टोरेंट में खाना खाना पसंद करते हैं। बहुत से रेस्टोरेंट हैं जो आपको अच्छा खाना और अच्छी सुविधा देते हैं। हर एक रेस्टोरेंट के खाने का सवाद भी आपको अलग मिल जाएगा। बहुत बार ऐसा होता है कि आप रेस्टोरेंट जाते हैं और टेबल खाली नहीं मिलता और वहां खाना खाने के लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन यह इंतजार कितना लंबा हो सकता है। ज्यादा से ज्याद 5 से 10 मिनट तक, लेकिन क्या आप इस बात पर यकिन करेंगे अगर हम कहें कि आपको एक ऐसा रेस्टोरेंट है, Read Also: Indian Railway New Rules : इंडियन रेलवे के नियमों में बड़ा बदलाव, सफर करने वाले एक बार जान लें जरूर जहां खाना खाने के लिए आपको 3 साल तक का वेट करना पड़ सकता है। यूके का एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां खाना खाने के लिए अगर आपको टेबल बुक करना है तो टेबल बुक करना पड़ता है। लेकिन टेबल बुक करना ही मुश्किल काम है। एक जानकारी के अनुसार यूके के सेंट्रल ब्रिस्टल( UK Central Bristol)में बैंक टैवर्न(Banks Tavern Restaurant )ने खाने के लिए सबसे लंबी वेटिंग लिस्ट रखने का खिताब अपने नाम किया है। इस रेस्टोरेंट का सबसे ज्यादा वेटिंग टाईम है। इस होटल में खाना खाने के लिए आपको 5 साल तक का वेट करना पड़ सकता है।

यहां का खाना है अलग

यहां का खाना खाने के लिए आपको लंबा वेट करना पडेगा ही बल्कि मैन्यु लिस्ट के लिए भी चार्ज देना होगा। करीबन 2500 से 3000 रूपये तक। यहां खाना खाने के लिए आप हफ्ते में एक बार अपनी किस्मत सीधा रेस्टोरेंट में जाकर आजमा सकते हैं। Read Also: Home Business Idea : 10 हजार में नहीं, इतने रूपये किलो बिकते हैं आपके सिर से झड़े हुए बाल रेस्टोरेंट की और से नोटिस जारी किया गया है कि रविवार के दिन बुकिंग बंद है। आप सिधा रेस्टोरेंट आकर खाना खा सकते हैं, अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो टेबल मिल जाएगा। लेकिन बुकिं ग कर खाना खाना है तो इंतजार लंबा करना होगा। क्या आप ऐसे रेस्टोरेंट में खाना खाना पसंद करेंगें।