Dainik Haryana News

OPS को लेकर पंचकुला से चंडीगढ़ कूचं, CM आवास पहुंचेंगे कर्मचारी

 
OPS को लेकर पंचकुला से चंडीगढ़ कूचं, CM आवास पहुंचेंगे कर्मचारी
Dainik Haryana News : Old Pension Scheme : जैसा की आप जानते हैं कर्मचार काफी दिनों से OPS की मांग कर रहे हैं और कर्मचारी इसे लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। जानकारी से पता चल रहा है कि पंचकुला से चंडीगढ़ तक कर्मचारी कूच कर चुके हैं और बताया जा रहा है कि OPS  के निवास को जाकार घेरा बनाने जा रहे हैं।       पुलिस कर्मी प्रशासन की और से तैनात कर दिए गए हैं और हर जगह को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। सरकार की और से OPS को लेकर योजनाएं बनाई जा रही है लेकिन,   Read Also:RRR के Star राम चरण की पत्नी की हुई गोद भराई, देखें खूबसूरत फोटो    कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें योजना को लेकिर किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं हैं उन्हें OPS की चाहिए। इसके लिए 1.74 लाख कर्मचारी एक साथ खड़े हैं।   Read Also: Agniveer : युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर रैली भर्ती का विज्ञापन जारी   आज से बजट का सत्र शुरू हो चुका है और इसी के बीच कर्मचारियों ने OPS की मांग को उठा दिया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है।