Dainik Haryana News

PAN Card Update : 13 करोड़ लोगों के पैन कार्ड हुए कैंसिल! कहीं आप तो नहीं

 
PAN Card Update : 13 करोड़ लोगों के पैन कार्ड हुए कैंसिल! कहीं आप तो नहीं
Dainik Haryana News : PAN Card Update 2023 : जैसा की आप जानते हैं पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज में आता है और इसके बिना हम बैंक से जुडेÞ किसी कार्य को नहीं कर सकते हैं। हाल ही में पैन कार्ड को लेकर एक अपडेट सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि 13 करोड़ लोगों के पैन कार्ड को कैंसिल कर दिया गया है।       सीबीडीटी की और से जानकारी मिल रही है कि 61 करोड़ पैन कार्ड(PAN Card) रखने वाले लोगों में से 48 करोड़ लोगों ने ही इसे आधार कार्ड से लिंक कराया है। जो बचे 13 करोड़ हैं उन्होंने अभी तक भी अपने पैन कोर्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है।   Read Also: Old Coin Sale : शुरू कर दें इस 5 रूपये के सिक्के का कलेक्शन, मिल रहे लाखों रूपये CBDT ने जारी किया नोटिस :     CBDT के चेयरमेन नितिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो 13 करोड़ लोग बचे हुए हैं अगर उन्होंने 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो उनके पैन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा। और वो अपने बिजनेस और बैंक से जुड़े कोई भी काम पूरे नहीं कर पाएंंगे। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगर आपने 31 मार्च तक ऐसा नहीं किया और आप 31 के बाद इसे लिंक करा रहे हैं तो आपको 1 हजार रूपये देकर ही ठीक कराना होगा।     टैैक्स में नहीं होगी छूट :       नितिन गुप्ता जी का कहना है कि सरकार की और से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए कई बार तारीक को आगे बढ़ाया जा चुका है और इस बार इसे आगे बढ़ाने के बारे में कोई विचार नहीं है। इसलिए अगर आपने अपना पैन कार्ड 31 मार्च तक आधार(Aadhar Card) से लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवा लें वरना आपको टैक्स का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि, आपका पैन कार्ड आने वाली 31 मार्च को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।   Read Also: IND VS AUS : आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चोटिल   बजट में लिया गया ये फैसला :       CBDT के प्रमुख कई बार से बात कह चुके हैं कि अगर पैन आधार से लिंक नहीं होता है तो आयकर अधिनियम के तहत आपको टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगी और ना ही आप टैक्स फाइल कर सकेंगे। वहीं, वित्त मंत्री का कहना है कि अब से सरकारी कंपनियां पैन कार्ड को एक साझा पहचानपत्र के रूप में इस्तेमाल करेंगी इसलिए यह एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज है।