Parliament Attack News: संसद भवन अटैक में एक और खुलासा, छठे किरदार तक पहुंची पुलिस
Dec 16, 2023, 18:18 IST
Parliament Breach: इन इन दिनों संसद भवन की सुरक्षा में हुई चुक का मुद्दा जोरों पर चल रहा है और कई सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में लगी हैं। आए दिन इसको लेकर नए खुलासे हो रहे हैं और मामला सुलझने की वजाहे और उलझता जा रहा है। शुरूआत दो लोगों से हुई थी, लेकिन अब बात 6 तक पहुंच चुकी है। छठे किरदार तक पहुंची पुलिस। Dainik Haryana News: Parliament Attack Case Update(चंडीगढ़): संसद भवन की सुरक्षा में हुई इस चुक के बाद से सभी का पारा हाई नजर आया है। ये कोई छोटा मामला तो है नहीं। देश के प्रधानमंत्री भी इस घटना के घटने से कुछ ही देर पहले निकले थे तो ये कितनी बड़ी चुक है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं। आए दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं और नए चहरे भरी इस मामले से जुडे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस केश में महेश कुमावत नाम के सख्स का गिरफतार किया है जो ललित जाह का साथी बताया जा रहा है। Read Also: HTET अभ्यार्थियों ने अगर नहीं करवाया ये काम, नहीं आएगा रिजल्ट इस केश की शुरूआत 2 लोगों से हुई थी और अब 6 लोग इसमें शामिल हो चुके है। मामला दिन भर दिन और उलझता जा रहा है। महेश को 7 दिन के रिमांड पर रखा गया है, दिल्ली पुलिस इस बारे में महेश से पुछताछ कर रही है।