Dainik Haryana News

Pension : बुजुर्गों की हुई मौज, पेंशन में होगी इतनी बढ़ोतरी!

 
Pension : बुजुर्गों की हुई मौज, पेंशन में होगी इतनी बढ़ोतरी!
Dainik Haryana News : Pension Update : सरकार की और से राज्य बजट को पेश किया जा चुका है इसमें पेंशन को लेकर हरियाणा की सरकार की और से अहम फैसले लिए गए हैं जिसमें हर महीने बूढ़ापा पेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया गया है।       रिटायर हो चुके लोगों को पेंशन से काफी लाभ होता है और बूढ़ापा पेंशन से भी लोगों का काम चलता है। आइए खबर में जानते हैं कितनी बढ़ी पेंशन और क्या फैसले सरकार की और से लिए गए हैं।   Read Also: महज 5 लाख में अपनी बना लें Mahindra Scorpio, कंपनी दे रही ये खास सुविधा बजट 2023-2024 :       हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की और से गुरूवार को राज्य का बजट पेश किया जा चुका है और इसमें सरकार की और से काफी अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें सरकार की और से कहा गया है कि इस साल किसी भी नए टैक्स को नहीं जोड़ा गया है। आने वाली साल के लिए 1, 83,950 करोड़ रूपये का बजट पेश किया गया है। जो पहले से 11.6 फीसदी ज्यादा बताया जा रहा है।   Read Also: Village Success Story: यूपी का एक ऐसा गांव जहां IAS, IPS अफसर की कोई कमी नही, लेकिन गांव की हालत है, बेहद खराब सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगा इतना इजाफा :         सरकार की और से सामाजिक पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें हर माह मिलने वाली पेंशन को 2500 रूपये से बढ़ाकर 2750 रूपये कर दिया गया है। इस साल 65 हजार पदों पर भर्ती निकालने का भी ऐलान किया गया है। वहीं, गौ सेवा रक्षा के लिए 40 से करोड़ रूपये का बजट तैयार कर दिया गया है।