Dainik Haryana News

Phone Blast News : फोन का इस्तेमाल करते समय एक शख्स की गई जान, आप भी जानें

 
Phone Blast News : फोन का इस्तेमाल करते समय एक शख्स की गई जान, आप भी जानें
Dainik Haryana News : Mobile Phone Blast News : आज के समय में हर कोई फोन का इस्तेमाल करता है, बिना फोन के हमारे सभी काम अटक जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन का इस्तेमाल करते समय भी कुछ ऐसी चीजों को ध्यान में रखना होता है जिनसे आप सुरक्षित रहें।       फोन के सही इस्तेमाल ना करने से वो फट सकता है और आपकी जान भी जा सकती है। हाल ही में एक बड़ा हादसा सामने आ रहा है उज्जेन के बड़नगर में एक 68 साल का आदमी जिसका नाम दयाराम बताया जा रहा है।   Read Also: Haryana News: हरियाणा में विजिलेंस टीम ने, रिश्वतखोर कर्मचारी को धर दबोचा   वो अपने फोन को चार्ज पर लगाकर फोन को कान से लगाए बातचीज कर रहा था, इतने में ही फोन फट जाता है और उस व्यक्ति की वहीं पर मौत हो जाती है। इसलिए आप भी जब मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो कभी भी चार्ज पर लगाकर बात नहीं करनी होती है। अपने फोन में ज्यादा ऐप को ना डालें।   Read Also: PPF में निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान एक्सपर्ट ने बताई ये बात :     फोन के एक्सपर्ट का कहना है कि जब भी हम फोन को चार्ज पर लगाते हैं तो बैटरी के सेल डेड रहते हैं इस दौरान अगर फोन पर बात की जाती हैं तो बैटरी ओवर हीट होने के कारण फट जाती है और हादसा हो जाता है।