Dainik Haryana News

PM Modi ने तेजस में भरी उड़ान, बोले कमाल रहा अनुभव

 
PM Modi ने तेजस में भरी उड़ान, बोले कमाल रहा अनुभव
Flight in Tejas : तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी जी बेंगलुरू में स्थित हिदूस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भी पहुंचे थे, जिसने तेजस को बनाया था और सिंगल इंजन वाला बेहद ही हल्का लड़ाकू विमान है जिससे वायुसेना को काफी मदद मिलेगी। Dainik Haryana News,DRDO News(New Delhi): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बेंगलुरू में 25 नवंबर 2023 को तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी है और उनका कहना है कि मोदी जी का कहना है कि तेजस में उनकी उड़ान सफलतापूर्वक रही है। उनका कहना है कि तेजस में उड़ान भरने के बाद मेरा देश की क्षमताओं पर भरोसा और भी ज्यादा बढ़ गया है। मोदी जी ने लिखा है कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। READ ALSO :PM Modi Security Case: देश के पीएम की सुरक्षा में हुई चुक के बाद पंजाब के 7 अफसर सस्पेंड मेहनत और लगन से हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से भी कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को इसके लिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी जी बेंगलुरू में स्थित हिदूस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भी पहुंचे थे, जिसने तेजस को बनाया था और सिंगल इंजन वाला बेहद ही हल्का लड़ाकू विमान है जिससे वायुसेना को काफी मदद मिलेगी।

तेजस को बनाने में इतनी आई थी लागत :

तेजस को बनाने में मोदी सरकार को 36,468 करोड़ रूपये की लागत आई है।83 लाइट कॉम्बैठ एयरक्राफ्ट एमके 1ए तेजस( Light Combat Aircraft Mk 1A Tejas) जेट्स डिलीवरी के एचएएल को काम सौंपा था। इनकी डिलीवरी को साल 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा। तेजस के इंजन को भारत में ही बनाया गया है जो काफी हल्का है। READ MORE :HSSC Group D में इस शिफ्ट के बच्चों को Normalisation का होगा ज्यादा फायदा और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन अब देश में ही बनेंगे। भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। डीआरडीओ(DRDO) के प्रमुख डॉक्टर समीर वी कामत ने जाकनारी दी थी कि अमेरिक की कंपनी जीई एयरोस्पेस और एचएएल लिमिटेड मिलकर इसका इंजन बनाएंगी।