Dainik Haryana News

PM Modi : पीएम आवास लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम मोदी, चाय पिते हुए बोले में भी चाय बनाता था, थोड़ी मिट्ठी बना दी

 
PM Modi : पीएम आवास लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम मोदी, चाय पिते हुए बोले में भी चाय बनाता था, थोड़ी मिट्ठी बना दी
PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी मसहूर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे ही नहीं फैमस हैं, उनको फैसम बनाया जनता ने उनके काम ने। हालहि में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड़ शो के दौरान अचानक से रूककर पीएम आवास लाभार्थी के घर पहुंच गए। वहां चाया पीते हुए बोले थोड़ी मिट्ठी है। में भी चाय बनाता था। Dainik Haryana News,PM Awas Beneficiary(चंडीगढ़): अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी रोड़ शो कर रहे थे तो अचानक से काफिला राजघाट की और मुंडा। पीएम नरेंद्र मोदी मीरा मांझी के घर जा पहुंचे। पीएम को घर आया देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने मीरा मांझी के घर पर चाय पी। चाय पीने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बोले चाय थोड़ी मीठी बनादी। में भी चाय बनाता था। पीएम नरेंद्र मोदी को अपने घर आया देख बच्चों के उत्साह की कोई कमी नहीं थी। बच्चों ने पीएम से खाना खाने के लिए कहा तो पीएम नरेंद्र मोदी बोले अगली बार आऊंगा तो खाना खाऊंगा। READ ALSO :DA Hike : नए साल पर कर्मचारियों को मिलेगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात, बेसिक सेलरी में होगा इतने प्रतिशत इजाफा! जब मीरा मांझी के पति से इस बारे में पुछा गया तो बताया की उनके घर पीएम आए ऐसा लग रहा है कि वो कोई सपना देख रहे हैं। पीएम मोदी ने उनको पुछा की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमने कहा आनाज मिल रहा है। पीएम ने पुछा आयुष्मान बना गया तो मैंने कहा नहीं बना। पीएम नरेंद्र मोदी जी बोले बन जाएगा चींता मत करों। उनकी बेटी के साथ सेल्फी ली और बेटे ने राम मंदिर की तस्वीर बनाई थी तो उसपर आटोग्राफ दिए और वन्दे भारत लिखा।