Dainik Haryana News

PM Narendra Modi In Parliament: नरेंद्र मोदी ने बताया अविश्वास प्रस्ताव को शुभ, कहा पहले लेकर आए थे तो हम पूर्ण बहुमत से जीते थे

 
PM Narendra Modi In Parliament: नरेंद्र मोदी ने बताया अविश्वास प्रस्ताव को शुभ, कहा पहले लेकर आए थे तो हम पूर्ण बहुमत से जीते थे
PM Discussion on No Confidence Motion: आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का अंतिम दिन था। पहले ही कहा जा रहा था के नरेंद्र मोदी जी चर्चा के अंतिम दिन सभा को जवाब दे सकते हैं। आज 10 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी जी लोकसभा पहुंचे और अपने भाषण की शुरूआत करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को अपने लिए शुभ बताया। कहा इसे 2018 में लेकर आए थे तो हम पूर्ण बहुमत से जीते थे। अब 2023 में लेकर आए हैं तो साल 2024 में बीजेपी रिकार्ड तोड़ेगी। Dainik Haryana News: Full Speech PM Modi(ब्यूरो): पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कहा की में भगवान का धन्यवाद करता हूँ के विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। ये हमारे लिए पहले भी लाभदायक रहा था और अब भी होगा। एक तरह से कहूँ तो विपक्ष का ये प्रस्ताव हमारे लिए अच्छा ही रहता है। 2024 में BJP और NDA सारे रिकार्ड तोड़ती नजर आएगी। जब भी हम जनता के बीच में गए हैं तो जनता ने विपक्ष को ही No Confidence घोषित कर दिया। नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है, ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। Read Also:Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर उठे सवाल भाषण के दौरान हुई बहस!  हमारी सरकार ने भारत में अती गरीबी को लगभग खत्म ही कर दिया है। WHO ने कहा है कि भारत में जल जीवन योजना से 4 लाख लोगों की जान बच रही है। ये 4 लाख लोग मेरे गरीब पीड़ित परिवारों के लोग हैं। WHO कहता है कि स्वच्छ भारत अभियान से 3 लाख लोगों को मरने से बचाया है। ये लोग है कौन जिनका जीवन स्वच्छ भारत मिशन से बचा है वही लोग जो अपना जीवन झुग्गी झोपड़ी में गुजारते हैं। गांव में रहने वाले लोग, शहरों की गलियों में गुजारा करने वाले लोग हैं। Read Also: Seema Haider : सीमा हैदर का एक और नया रूप आया सामने कोई भी जब मंगल काम होता है तो उससे करते समय काले टीका लगाया जाता है। आज देश का जो मंगल हो रहा है उसके लिए सदन में काले कपड़े पहन काले टीके का काम करने के लिए में आपका तह दिल से धन्यवाद करता हूं।