Dainik Haryana News

PM Scheme : आमजन को लगा झटका, 1 अप्रैल से बंद होने जा रही ये योजना

 
PM Scheme : आमजन को लगा झटका, 1 अप्रैल से बंद होने जा रही ये योजना
Dainik Haryana News : Government Scheme : मादी सरकार की और से लोगों के लिए काफी योजनाएं लागू की जाती है ताकि लोगों को अपने आने वाले जीवन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। हाल ही में सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि एक योजना को बंद कर दिया गया है जिसके तहत अब लोगों को एक भी पैसा नहीं मिलेगा।     दरअसल, जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह वय वंदना योजना( Vaya Vandana Yojana) है जिसे सरकार द्वारा एक  अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत शादीशुदा लोगों को हर माह 18,500 रूपये का लाभ मिल रहा था और 7.4 फीसदी का ब्याज। लेकिन अब सरकार की और से इस योजना को बंद करने का फैसला ले लिया गया है।   Read Also: Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताए कामयाबी के राज   जानें योजना की पूरी डिटेल :       इस योजना को आप 10 सालों तक चला सकते हैं और 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। अगर आप इसे पूरा नहीं चलाना चाहते हैं तो बीच में भी इसे बंद करा सकते हैं। इस योजना को पति पत्नी या फिर कोई अकेला भी ले सकता है।   Read Also: March Rashifal : 2 दिन बाद इन राशि के जातकों को हो सकता है भारी नुकसान!   अगर आप इसमें 30 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो आपको इस पर 7.40 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, तो यह ब्याज की राशि 2,22,000 रूपये होती है और हर महीने की बात की जाए तो आपको 18,500 रूपये मिलेंगे। इस योजना की मैच्योरिटी 10 साल की है और आप 10 साल के बार अपना सारा पैसा वापस ले सकते हैं।