Dainik Haryana News

Pravasi Gujarati Parv Today : अहमदाबाद में एक मंच पर होंगे दुनियाभर के गुजराती, देखें पर्व की तस्वीर 

Pravasi Gujarati Parv 2024 : एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका की तरफ से प्रवासी गुजराती पर्व का यह दूसरा एडिशन है. 2022 में इस पर्व का पहला एडिशन था, जो काफी शानदार रहा था. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पर्व का क्या शेड्यूल होने वाला और कब यह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।
 
Pravasi Gujarati Parv Today : अहमदाबाद में एक मंच पर होंगे दुनियाभर के गुजराती, देखें पर्व की तस्वीर 

Dainik Haryana News,Pravasi Gujarati Parv Speech(नई दिल्ली): आज अहमदाबाद में ऐतिहासिक जश्न मनाया जा रहा है। साल 2022 में इस आयोजन को सफलता मिली थी और इस बार फिर प्रवासी गुजराती पर्व को मनाया जा रहा है। आज एक मंच पर गुजराती एक छत के नीचे बड़े दिग्गज दिखाई देंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका(Association of Indian Americans in North America) की तरफ से प्रवासी गुजराती पर्व का यह दूसरा एडिशन है. 2022 में इस पर्व का पहला एडिशन था, जो काफी शानदार रहा था. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पर्व का क्या शेड्यूल होने वाला और कब यह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं पर्व का शुड्यूल। 


9 बजे हो चुकी कार्यक्रम की शुरूआत :

READ ALSO :UP News : बहू ने ससुर से की कोर्ट मैरिज, पति ने पोल खोलने के लिए रची ये तरकीब

आज सुबह 9 बजे से ये कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है और पूरे 12 घंटे तक इस कार्यक्रम को रात के सवा 9 बजे तक जारी रखा जाएगा। इस कार्यक्र में 13 सेशन होने वाले हैं। उसमें राजनीति, कला, व्यवसाय, खेल, एंटरटेनमेंट, विज्ञान, उद्योग जैसे क्षेत्रों के तमाम प्रवासी गुजराती दिग्गज हिस्सा लेंगे. साढ़े 10 बजे कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.


10.35 बजे दी को प्रज्ज्वलन किया जाएगा और सभी गणमान्य व्यक्तियों को मंच पर बुलाया जाएगा। उसके बाद भाषण दिए जाएंगे। इसके चंद मिनट बाद टीवी9 नेटवर्क के चीफ ग्रोथ ऑफिसर सभी अतिथियों का अभिनंदन करेंगे. सुहब 11 बजे फिजी के डिप्टी पीएम बिमान प्रसाद का भाषण होगा. अब हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद जी, गौतम अडानी, यूएसए के कोषाध्यक्ष विवेक मालेक जी भाषण देंगे। 


इस समय होंगे 13 सेशन : 

READ MORE :UP Police Constable Bharti Exam Date : इस तारीख से शुरू होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा, चेक करें सही डेट

First Session : 12:00-12:25 इस सेशन का टॉपिक द पैसिफिके सोजर्न-कंगारू कीवी(Topic The Pacific Sojourn-Kangaroo Kiwi) और खांडवी रहेगा। इसका संचालन कार्तिकेय शर्मा करेंगे और इस  में ऑस्ट्रेलियाई संसद के सदस्य जूलिया फिन व न्यूजीलैंड के पूर्व मंत्री माइकल वुड हिस्सा लेंगे।  

Second Session : 12.25-12.50 इस सत्र में युगांडा की उच्चायुक्त जॉयस किकाफुंडा हिस्सा लेंगी. इसके अलावा युगांडा की ही निमिषा माधवानी, जो वहां के प्रतिष्ठित माधवानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इंडियन ओवरसीज ट्रस्ट अध्यक्ष मिहिर पटेल भी इस सत्र का हिस्सा होंगे. सत्र का संचालन कार्तिकेय शर्मा और जय वासवदा करेंगे.


Third Session : 12:50-1:15 इस सत्र में केन्या में भारतीय उच्चायोग के डिप्टी हाई हाई कमिश्नर रोहित वाधवाना, केन्या के प्रधान सचिव डॉ. केविथ देसाई और गुजराती समाज के अध्यक्ष नितिन मालवीय होंगे. कार्तिकेय शर्मा और ओजस रावल इस सत्र का संचालन करेंगे. इस सत्र में गुजरात केन्या के बीच दोस्ती पर चर्चा होगी. इस सत्र के बाद लंच का कार्यक्रम होगा. दोपहर 01:30 से 02:30 तक लंच का कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद चौथे सत्र की शुरुआत होगी.


Fourth Session: 02:30-3:00 इस सत्र में पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों के साथ चर्चा होगी. पद्म विजेता भीकुदान गढ़वी और सहाबुद्दीन राठौड़ से चर्चा होगी. सत्र का संचालन चिराग और मिलिंद गढ़वी करेंगे.


Fifth Session : 3:00-3:15 इस सत्र में गुजरात बॉलीवुड के मुद्दों पर चर्चा होगी. शेमारू एंटरटेनमेंट के केतन मारू और पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गाडा के साथ वन-टू-वन बातचीत होगी. इस सेशन का संचालन जय वासवदा करेंगे.


Sixth Session: 3:15-3:45 इस सत्र में प्रतिभाशाली गुजरातियों के बारे में बातचीत होगी, जो विदेशों में आज एक अदद पहचान बनाए हुए हैं. इस सत्र में ईलिंग के मेयर हितेश टेलर (वङ),हैरो के मेयर (UK) रामजी चौहान, बाथ यूके के उप महापौर डॉ. भरत पंखानिया और युगांडा के पूर्व सांसद संजय तन्ना के साथ चर्चा होगी. इस सत्र का संचालन कार्तिकेय शर्मा और ओजस रावल करेंगे.


Seventh Session : 3:45-4:15 इस सत्र में गुजराती प्रोफेशनल के बारे में बातचीत होगा. इस सत्र में ये चार लोग हिस्सा लेंगे. इस सत्र के बाद एंटरटेनमेंट का सत्र होगा.


Eighth Session : 4:30-4:45 इस सत्र में कॉर्नर रूम कॉन्वर्सेशन होगा. इस सत्र में हिस्सा लेंगे.
राकेश राव, ग्रुप सीईओ, क्राउन पेंट्स, केन्या, अफ्रीकी क्षेत्र की सबसे बड़ी पेंट कंपनी  योमेश डेलीवाला, संस्थापक और सीओओ, सेज इक्विटी, एक वाणिज्यिक रियल एस्टेट निवेश और विकास कंपनी.

Ninth Session : 4:45-5:15 इस सत्र में क्रिएटिव कैनवास बियंड गरबा विषय पर बातचीत होगी. ब्रिटिश गुजराती हास्य कलाकार पार्ले पटेल द्वारा स्टैंड-अप होगा और फिर उसके बाद उनसे बातचीत की जाएगी. वहीं, 4:55 से 5:05 के बीच होटल व्यवसायी और जेम्स बर्ड पुरस्कार विजेता शेफ चिंतन पंड्या के साथ चर्चा होगी. पंड्या का रेस्तरां न्यूयॉर्क टाइम्स की सूची में शीर्ष 10 रेस्तरां में शामिल था. इस सत्र का संचालन देवकी द्वारा किया जाएगा. इसके बाद टी ब्रेक होगा. 

READ ALSO :UP Govt New Scheme : उत्तर प्रदेश के किसानों को अब सरकार हर महीने देगी इतने रूपये


Tenth Session :  6:15 से 6:30  फेमस गुजराती निर्माता आनंद पंडित के साथ बातचीत होगी.


11th Session : शाम 6:30- 7:00 फ्यूजन धुनें और गुजराती बीट्स पर आनंदजी भाई शाह और कल्याणजी भाई के बेटे विज्जू शाह से बातचीत होगी. सत्र का संचालन जय वासवदा और चिराग करेंगे.


12th Session: शाम 7:00-7:30 इस सत्र में रियल रील कपल के साथ बातचीत होगी. फेमस एक्ट्रेस शेफाली शाह, फेमस प्रोड्यूसर विपुल शाह(Famous producer Vipul Shah Speech In Pravasi Gujarati Parv), से बातचीत होगी.


13th Session: रात साढ़े 7 से 8 बजे तक:जय शाह, अध्यक्ष बीसीसीआई,दीपक पटेल, न्यूजीलैंड क्रिकेटर,अन्य गुजराती क्रिकेटर.


इसके बाद रात 8:30 से 9:15 तक डिनर का कार्यक्रम होगा. रात साढ़े 9 बजे से गरबा को लेकर मल्टी-मीडिया शो की प्रस्तुति होगी.