Dainik Haryana News

Qatar Case: विदेश में फिर बजा मोदी का डंका, कतर में 8 भारतीयों की मौत पर रोक

 
Qatar Case: विदेश में फिर बजा मोदी का डंका, कतर में 8 भारतीयों की मौत पर रोक
India- Qutar Case Update: कतर से भारत के लिए बड़ी और राहत की खबर सामने आई है जहां कतर में फंसे 8 भारतीयों की फासी की सजा पर रोक लगा दी गई। Dainik Haryana News:8 Indian Qutar Case(नई दिल्ली):  कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद भारत में ये बात आग की तरह फैल गई और बात सरकार के कानों तक भी जा पहुंची। सरकार ने इसके बाद पिड़ित के परिवारों को आसवासन दिया था कि वो अपने नागरिकों को कुछ नहीं होने देगा और वो कर दिखाया। विदेश मंत्रालय पीड़ितों के परिवार से बनाए हुए है संपर्क विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो कतर में कानून के साथ साथ निरंतर रूप से पीड़ितों के परिवार से भी संपर्क बनाए हुए हैं। मामले को काफी संवेदनशील बताते हुए उस पर ज्यादा बोलना ठिक नहीं है। Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी की फोटो देख बूढ़ों में आई गर्मी

पिछले साल घटी थी ये घटना(Qatar Case)

पिछले साल 30 अगस्त 2022 को कतर सुरक्षा ऐजेंसी ने भारत के 8 नेवी के अफसरों को गिरफतार कर लिसा था। इसके बाद 26 अक्टुबर को सभी भारतीयों का कतर की एक कोर्ट ने मौत की सलजा सुनाई थी। इसकी भनक विदेश मंत्रालय को लगी और कतर की कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका डाली गई। इसके बाद अब जाकर भारत को इसमें सफलता मिली और 8 भारतीयों की मौत की सजा को कतर की अपील कोर्ट ने रोक दिया। सजा किती कम की गई है इस बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है। इसपर भी कतर की अपील कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। Read Also: Ind vs Sa Test Live:भारत की मुश्किलों मेंं इजाफा, अफ्रीका बड़ी बढ़त की और अग्रसर राजनितिक नजरीए से देखते हुए इसे भारत की बड़ी जी बताया जा रहा है। कतर में मिली मौत की सजा से राहत पाने के बाद 8 भारतीयों ने राहत की सांस ली और भारत सरकार ने भी राहत की सांस ली। विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो लगातार कतर की कोर्ट में इस मुद्दे को उठाते रहेंगें।