Dainik Haryana News

Railway : ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पर एक समय में दो जिलों पर रूकती है ट्रेन

 
Railway : ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पर एक समय में दो जिलों पर रूकती है ट्रेन
Railway News: भारतीय रेलवे स्टेशन को दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा नंबर का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है। आज के समय में रेल हमारे सफर को बहुत आसान बना देती है जो हमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में मदद करती है ट्रेन के माध्यम से हम बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। Dainik Haryana News, Railway Update(दिल्ली) : लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ट्रेन के बारे में जो एक ही समय में दो रेलवे स्टेशन पर रूकती है। आईए जानते हैं यूपी के रेलवे स्टेशन के बारे में जहां पर एक ही समय में दो जिलों में रूकती है ट्रेन आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। आपको बता दें कि यूपी में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर ट्रेन एक ही समय पर दो जिलों में रूकती है। यह अनोखा रेलवे स्टेशन यूपी के कानपुर के देहात में स्थित है। जहां पर एक ही समय में एक स्टेशन पर दो जिलों में रूकती है ट्रेन। Read Also :Sapna Chaudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने पुरने गाने पर ऐसे लगाए लटके झटके, जिसे देख बुढ़े भी लगे थिरकने वैसे तो ट्रेनों का अपना रिकॉर्ड है कोई रेलवे स्टेशन लंबा है तो कोई बड़ा है जिससे उनका नाम रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन यह ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां एक ही समय में दो जिलों में रूकती है ट्रेन। Read Also: Live-in Relationship में रहने वालों के लिए कोर्ट नें लिया बड़ा फैसला, माता-पिता का होगा सिर्फ इतना हक जब दिल्ली हावड़ा वाया कानपुर ट्रेन यहां पर आती है तो यह दो जिलों में रूकती है। इस ट्रेन का आधा हिस्सा और औरेया के कंचोसी में और और आधा इंसान कानपुर देहात में होता है।इस ट्रेन को सही समय पैर पकड़ने के लिए यात्रियों को स्थान पर रुकना पड़ता है इस प्रकार से यह ऐसी ट्रेन है जो एक रेलवे स्टेशन पर एक समय में दो जिलों पर रूकती है।