Dainik Haryana News

Rajasthan News:  राजस्थान में अब बदमाशों की खेर नहीं, एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स के लीडर बने दिनेश एमएन, हिस्ट्री जान लो

 
Rajasthan News:  राजस्थान में अब बदमाशों की खेर नहीं, एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स के लीडर बने दिनेश एमएन, हिस्ट्री जान लो
Rajasthan News, Anti Gangster Task Force in Rajasthan : राजस्थान में लगातार से बढ़ता हुआ क्राइम रेट चींता का विषय बना हुआ है। सरे आम गोली मार दी जाती है और सरेआम रेप हो रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि अब सरकार बदली है तो हालात भी बदलेंगें। Dainik Haryana News: Rajasthan New CM Action(नई दिल्ली): राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आते ही एक्शन शुरू कर दिया है। अवैध मांस की दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है तथा कई दबंग अफसरों का तबादला कर राजस्थान में लाया गया है। इनमें से एक नाम है दिनेश एमएन का, जिनको एंटी गैंगसटर टास्क फोर्स का मुखिया बनाया गया है। अपराधियों के लिए बस ये नाम ही काफी है। कौन हैं दिनेश एमएन और अपराधी उनके नाम से ही रास्ता बदल लेता है। आईए जानें हमारी खबर के माध्यम से। Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी की कातिल अदाओं ने फैंस के दिलों को किया काबू राजस्थान में जैसे ही सरकार बदली सख्त एक्शन देकने को मिल रहा है। दिनेश एमएन को राजस्थान में बदमाशों की अब खेर नहीं। भजनलाल सरकार ने आते ही सबसे पहला काम गैंगस्टर्स पर नकेल कसने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया। इस टास्क फोर्स का जिम्मा सोंपा है वरिष्ठ अधिकारी IPS Dinesh MN को। इस समय दिनेश एमएन ADG के पद पर कार्यरत हैं। इस एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स में दिनेश एमएन के अलावा और भी कई अधिकारी हैं जो इसमें लीड करते नजर आने वाले हैं।

एंटी गैंगसटर टास्क फोर्स में रहने वाले हैं ये सब

Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी की कातिल अदाओं ने फैंस के दिलों को किया काबू 1 एडीजी, 1 आईजी/डीआईजी, 1 एसपी, 4 एएसपी और 8 डीएसपी शामिल होंगे. इनके अलावा 10 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर, 10 सहायक पुलिस उप निरीक्षक/ हेडकांस्टेबल और 15 कांस्टेबल/ कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर को शामिल किया गया है। राजस्थान में अब अपराध करने वालों की खेर नहीं। बीजेपी के भजनलाल शर्मा की सरकार फुल एक्शन में दिखाई दे रही है।