Dainik Haryana News

Rajinikanth Touching the feet of CM Yogi Adityanath: उतर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के पांव छुने पर हुऐ विवाद को लेकर रजनीकांत आए सामने, और दिया ये बड़ा संदेश

 
Rajinikanth Touching the feet of CM Yogi Adityanath: उतर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के पांव छुने पर हुऐ विवाद को लेकर रजनीकांत आए सामने, और दिया ये बड़ा संदेश
Jailer Box Office Collection: कुछ दिन पहले थलाइवा, रजनीकांत युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिले। इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी को गुलदस्ता भेंट किया और उनके पांव छुकर आशीर्वाद भी लिया। जिस पर सोशल मीडिया में बकेडा खड़ा हुआ है, बहुतों का कहना है कि थलाइवा सीएम योगी से बड़े हैं, उनको पांव छुने पर आलोचना करते दिखाई दिए। इस पर रजनीकांत नें चुपी तोड़ी है। Dainik Haryana News: Rajinikanth Meet CM Yogi(चंडीगढ): रजनीकांत जैसे हुई वापस चेन्नई पहुंचे, सबसे पहले इसी सवाल का जवाब दिया। इस बारे में रजनीकांत से सवाल करने पर उनहोंने साफ शब्दों में जवाब दिया कि सन्यासी और योगीयों के पांव छुने की उनकी आदत है। सन्यासी और योगियों के पांव छुते समय उम्र कोई मायने नहीं रखती। और ना ही उनकी उम्र कोई मायने रखती चाहे वो बड़ी हो यां छोटी हो।

कहाँ से शुरू हुई बात

पिछले सप्ताह रजनीकांत अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए यूपी पहुंचे। थलाईवा जेलर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देखना चाहते थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के पास समय के अभाव और कामों की वयस्तता के चलते ऐसा नहीं हो पाया। Read Also: Today weather In Haryana : हरियाणा के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, चेक करें मौसम विभाग की ताजा अपडेट शनिवार को लखनऊ में रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की और हाथ जोड़कर योगी आदित्यनाथ का पैर छुकर आशीर्वाद लिया। जिस पर यूजर भड़क उठे और रजनीकांत की और सीएम योगी की उम्र और ओधे को लेकर कमेंट करने लगे। कहा कि रजनीकांत योगी जी से उम्र में 21 साल बड़े हैं उनको पैर छुने की क्या जरूरत थी। तो एक और बहुत से यूजर रजनीकांत का बचाव भी करते दिखे हैं। एक यूजर का कहना है कि रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर नहीं छुए बल्कि गोरखनाथ मठ के महंत के पैर छुए हैं। रजनीकांत नें भी मीडिया के दवारा पुछने पर कुछ ऐसा ही जवाब दिया। जब मीडिया दवारा रजनीकांत से राजनीति के बारे में पुछा गया तो थलाइवा नें राजनीति पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। रजनीकांत ने अपनी इस यूपी यात्रा के दौरान काफी लोगों से मुलाकात की। Read Also: Cyclothon In Haryana : हरियाणा में 1 से 30 सितंबर तक शुरू होगा साइक्लोथोंन, इस जिले से होगी शुरुआत जो अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब तक बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म 300 करोड़ के पार जा चुकी है और 400 करोड़ के आंकड़े की और बढ़ रही है। बात करें वर्ल्डवाइड क्लेकशन की तो फिल्म 400 करोड़ के पार जा चुकी है। लंबे समय बाद थलाइवा की फिल्म आई है जो बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है।