Dainik Haryana News

Ram Mandir : आयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इन शहरों से सीधे आयोध्या पहुंचेगी ट्रेन

 
Ram Mandir : आयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इन शहरों से सीधे आयोध्या पहुंचेगी ट्रेन
Ayodhya Railway Station Update : आयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं और सूचना मिल रही है कि जल्द ही भगवान की मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी। ऐसे में रेलवे की तरफ से भी जानकारी दी गई है कि अब कई शहरों से आयोध्या तक सीधे ट्रेन को चलाने के लिए तैयारियां हो रही हैं ताकि आयोध्या आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो सके। तो चलिए खबर में जानते हैं किन शहरों से चलेगी आयोध्या के लिए सीधी ट्रेन। Dainik Haryana News,Ram Mandir Ceremony Date(चंडीगढ़): आयोध्या यानी रामनगरी में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है, इसलिए आयोध्या में तैयारियां इतनी जोरों से चल रही हैं कि वहां की तैयारी सुरक्षा व्यवस्था और सफाई को देखकर लोगों की आंखे खुली रह गई हैं। सभी दुकानों पर कलर किया जा रहा है, पौधे लगाए जा रहे हैं, बड़े पौधें पर कलर किया जा रहा है हर तरफ फूल लगाए जा रहे हैं। डिवाइडरों पर फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, फूटपात को सजाया जा रहा है, हर जगह नए बस स्टॉप बन रहे हैं। READ ALSO :Jokes: चटपटी खबरों के साथ आपको हरियाणवी चुटकुले

मंदिर के निर्माण को देखने के लिए इन राज्यों से पहुंच रहे लोग :

गौरतलब है, राम मंदिर(Ram Mandir) के निर्माण को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग यहां तस्रीफ ला रहे हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के नए परिसर का काम को देखने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा की राम की अयोध्या को बनते देखना अपने आप में एक बड़ा मौका है इसीलिए बड़ी संख्या में लोग देशभर से यहां पहुंच रहे हैं. मंदिर के उद्घाटन के बाद यह संख्या चौगनी हो जाएगी और उम्मीद है कि प्रतिदिन एक लाख दर्शनार्थी अयोध्या पहुंचेंगे.

19 जनवरी से ही ट्रेनों का होने जा रहा संचालन :

जो भी भक्त राम मंदिर के निर्माण को देखने के लिए आना चाहता हैं उनके लिए सरकार ने 19 जनवरी  ही ट्रेनों का संचालन करना है, जो अयोध्या को दिल्ली, मुंबई चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू के साथ-साथ कई और शहरों से जोड़ा जाएगा. यात्रियों को हर सुविधा देने के लिए आयोध्या के रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है। इन रेलवे स्टेशनों पर कैटरिंग, ऐसी लाउंज,वाईफाई, एस्क्लेटर, लिफ्ट आदि हर तरह की सुविधांए दी गई हैं। आईआरसीटीसी(IRCTC) तीर्थयात्रा के दौरान चौबीसों घंटे खानपान की सर्विस भी यात्रियों को देगा. वहीं सरयू नदी पर इलेक्ट्रिक कैटामारन की सवारी भी यात्रियों के लिए भी यात्रियों के लिए एक नया आकर्षण होगी। READ MORE :2024 Rashifal :साल के पहले दिन ही इन राशि वाले लोगों को होगा बपर लाभ जान ले आपना राशिफल

रेलवे की तरफ से किए गए इंतजाम :

इन 10 से 15 दिनों के लिए रेलवे की तरफ से सभी रेलवे स्टेशनों पर खाने पीने के लिए 24 घंटे इंतजाम किए गए हैं। स्टेशनों पर कई स्टॉल भी लगाए गए हैं।