Dainik Haryana News

Ration Card Holder : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी सुचना, लागू होने जा रहा ये नया नियम

 
Ration Card Holder : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी सुचना, लागू होने जा रहा ये नया नियम
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली): अगर आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए खुशी की खबर हो सकती है। इस योजना के तहत लोगों को फ्री में गेंहू और चावल दिए जाते हैं।       कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना को चलाया था। हाल ही में सुचना मिल रही है कि इस योजना के नियम में बदलाव कर दिया गया है जिसे जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है।       खबर मिल रही है कि सभी दुकानों पर अब EPOS यानी प्वाइंट आफ ऑफ सेल मशीन को आवश्यक कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून( national food security law) की और से ये बड़ा कदम उठाया गया है ताकि किसी को भी कम राशन ना मिले।       इस मशीन को तराजू के साथ जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके। इस मशीन के लगने के बाद अब आप किसी भी सही दुकान से राशन की खरीदारी कर सकते हैं ये मशीन नेटवर्क जाने के बाद भी काम करेगी तो राशन कम तोलने की कोई गुंजाइश नहीं रही है।