Dainik Haryana News

Ration Card News : सरकार ने किए इतने लोगों के राशन कार्ड रद्द, नहीं मिलेगा फ्री राशन

 
Ration Card News : सरकार ने किए इतने लोगों के राशन कार्ड रद्द, नहीं मिलेगा फ्री राशन
Dainik Haryana News : Raton Card Update : कोरोना काल में गरीब लोगों को की मदद करने के लिए सरकार की और से फ्री राशन योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत लोगोंं को फ्री में गेंहू और चावल दिए जाते हैं।       अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो सुचना आपके काम की है। जी हां.. हाल ही में जानकारी मिल रही है कि कुछ राशन कार्ड को रद्द( cancellation of ration card) कर दिया गया है जिनकों अब राशन नहीं मिलेगा। हरियाणा में भी 9 लाख राशन कार्ड को रद्द किया गया है।   Read Also: Indian’s Best Schools: किसी महल से कम नहीं हैं भारत के ये 5 स्कूल   मनोहर लाल की और से जानकारी मिल रही है कि 9 लाख कार्ड में से 3 लाख लोग टैक्स भरने वाले थे और 80 लाख लोग सरकारी कर्मचारी। अब इन लोगों को लिस्ट में से हटा दिया गया है।   Read Also: Agniveer : हरियाणा से पहली बार अग्निवीर में भर्ती भाई- बहन की जोड़ी   इस समय 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है और अपात्र लोगों को लिस्ट से हटाने का काम जारी है ताकि सिर्फ गरीब लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकें।