Ration Card : फ्री राशन वालों के लिए जरूरी सुचना, इन जिलों में गेंहू की जगह मिलेगा आटा
Feb 7, 2023, 09:18 IST
Dainik Haryana News : Ration Card Update : देश में गरीब लोगों की मदद करने के लिए फ्री राशन दिया जा रहा है और सरकार की और से ये योजना कोरोना काल में चलाई गई थी। अगर आप भी इस योजना के तहत फ्री राशन ले रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हाल ही में National खाद्य सुरक्षा अधिनियम( National Food Security Act) के तहत दिए जाने वाले राशन में गेंहू और चावल दिए जाते हैं लेकिन, बताया जा रहा है कि अब गेंहू और चावल की जगह आटा दिया जाएगा। इसके लिए आपको कुछ पैसे भी देने होंगे जो आपको फ्री में नहीं दिया जाएगा। आइए जानते हैं किन राज्यों में मिलेगा आटा। Read Also: Gold Price Hike : सोने के भाव में जोरदार तेजी, चेक करें आज के ताजा रेट इन जिलों में मिलेगा आटा : सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि कुछ जिलों में गेंहू की जगह अब आटे का वितरण किया जाएगा, उनमें हिसार, अंबाला, यमुनानगर, रोहतक, करनाल इन राज्यों में अब गेंहू और चावल का वितरण बंद करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार की और से 3 रूपये किलो की पिसाई के हिसाब से आटे का वितरण किया गया है और पिछले महीने में 3.35 लाख लोगों को आटा नहीं मिल पाया है जो एक बड़ा खबर है। आइए जानते हैं इस महीने किन लोगों को आटा मिलेगा या नहीं। Read Also: Aadhar Card : आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या आपको मिली जानकारी एक कार्ड पर मिल रहा इतना अनाज : जिन जिलों में गेंहू की जगह आटे का वितरण किया जा रहा है उन जिलों में लगभग 8.354 लाख राशन कार्ड धारक हैं और हर एक परिवार को 35 किलो हर एक कार्ड पर और 5 किलो प्रति यूनिट बीपीएल परिवार को अनाज दिया जाता है। बताया जा रहा है कि गेंहू और चावल भी इन जिलों में वैसे ही मिलता रहेगा। चीनी भी लोगों को दी जा रही है जिसके 13 से 14 रूपये प्रति किलो के रूपये लिए जा रहे हैं।