Dainik Haryana News

Rule Change : आज से बदल गए ये जरूरी नियम

 
Rule Change : आज से बदल गए ये जरूरी नियम
Dainik Haryana News,Rule Change Form 1 January 2024 (New Delhi): जनवरी से नया सिम लेना इतना आसान रहने वाला नहीं है। सरकार द्वारा नई सिम को लेकर नए नियम लागू किया जा रहे हैं। अगर आपने सिम लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बायोमेट्रिक डिटेल देनी होगी।

1. जीमेल अकाउंट को लेकर नए नियम:

बताया जा रहा है की नई नियमों के तहत जिन जीमेल अकाउंट को दो से तीन साल बिना इस्तेमाल किए हो चुके हैं उनको बंद कर दिया जाएगा। यह नए नियम पर्सनल अकाउंट पर ही लागू होंगे स्कूलों और बिजनेस अकाउंट पर यह नियम लागू नहीं होंगे। READ ALSO :Jokes in Hindi : संता बंता चाचा भतीजा पति-पत्नी की नोक झोक जबरदस्त फनी जोक्स

2. बैंक लॉक करके नए नियम:

आरबीआई ने बैंक लॉक करके एग्रीमेंट को रिन्यूएबल करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था। अगर 31 दिसंबर 2023 तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट रिन्यूएबल एग्रीमेंट पूरा नहीं हुई तो लॉकर को लेकर नए नियम लागू हो जाएंगे। 31 दिसंबर 2023 तक मंजूरी ने देने पर आप लॉकर यूज नहीं कर पाएंगे।

3. डिमैट अकाउंट को लेकर नए नियम:

READ MORE :Chanakya Niti : किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले जरूर जान ले आचार्य चाणक्य की कही ये बातें जिनके भी डिमैट अकाउंट बने हुए हैं उनको 31 दिसंबर तक अपने नॉमिनी चुनना होगा। 30 सितंबर से इस डेडलाइन को बढ़ाते हुए 31 दिसंबर कर दिया गया था।