Sam Sex Marriage: समलैंगिक विवाह अब शहरों तक सीमित नहीं, कोर्ट में पेश दलीलों के बाद अब फैशले का इंतजार!
Oct 17, 2023, 12:50 IST
Same Sex Marriage Case in India: समलैंगिक विवाह (Sam Sex Marriage)को लेकर कई महीनों से कोर्ट में मामला चल रहा है। इसको लेकर अप्रैल महीने से ही तर्क विर्तक चल रहा है। Dainik Haryana News: Supreme Court Same Sex Marriage Case(नई दिल्ली): एक बार फिर से समलैंगिक विवाह(Sam Sex Marriage) को लेकर कोर्ट में दलीलें पेया की गई। पक्ष और विपक्ष की दलीलें सुनने के बाद से अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इंडिया में समलैंगिक विवाह को लेकर मान्यता देने को लेकर याचिका दायर की गई है तो केंद्र सरकार ने इस पर अपना अलग पक्ष रखा है। समलैंगिक विवाह(Sam Sex Marriage) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 अप्रैल 2023 से सुनवाई होना शुरू की गई थी, इसके बाद से फैसले को सुरक्षित रखा गया था। समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करते हुए इसे मान्यता देने की अपील की गई है तो दुसरी और केंद्र सरकार ने इसको विरोध करते हुए प्राकृ तिक वयवस्था का हवाला दिया गया है। Read Also: Haryana New Project : हरियाणा में 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी समलैंगिक विवाह पर दोनों ही पक्षों के तर्क