Save The Water And Environment :पानी और पर्यावरण को बचाने के लिए मोदी जी ने इन योजनाओं को किया शुरू
Jun 18, 2023, 20:59 IST
Save The Water And Environment : जैसा की आप जानते हैं देश में पानी और अच्छा पर्यावरण समाप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि किसी भी तरह पानी और पर्यावरण को बचाया जा सके। इसके लिए कुछ योजनाओं को शुरू किया गया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इन योजनाओं के बारे में। Dainik Haryana News :#Government Scheme (ब्यूरो) : सीएम हाउस से युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर के नीचे रवाना नशा मुक्त भारत व पानी एवं पर्यावरण बचाओ संकल्प एवं जन संदेश रथ का नारनौल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ताओं व नेहरू युवा केंद्र नारनौल की टीम ने रथ यात्रा के संयोजक बालयोगी महंत चरण दास महाराज और यात्रा का नेतृत्व कर रहे महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज, समाजसेवी रमेश सैनी को मंच पर सम्मान दिया। इसके उपरांत उन्होंने हरी झंडी दिखाकर अटेली और कनीना के लिए जनसंदेश रथ यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि देश में जल संकट तेजी के साथ बढ़ रहा है और देश के प्रधानमंत्री ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए नीतियां तैयार की हैं। जिनके तहत जल को बचाने के लिए जल संग्रह करने के लिए अलग-अलग स्कीम देश में चलाई जा रही हैं । जिसके बल पर हम पानी को बचा सकते हैं। READ ALSO : Haryanvi Chutkule: हंसी मखोल के बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं देश के प्रधानमंत्री ने कैच दा रेन, जल जीवन मिशन, अमृत जल क्रांति अभियान, हर घर में नल और हर घर में जल इस प्रकार की अनेक योजनाएं शुरू की गई है । जिससे लोगों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा और पानी का संग्रह व बचाव होगा। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं। नशा समाज और राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा है । युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने के लिए इस प्रकार के जनसंदेश कार्यक्रम जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से दूर रहकर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें । नशा जहर है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। युवा पीढ़ी अच्छे संस्कारों से सकारात्मक विचारधारा के साथ काम करें । हमे पानी की किल्लत को देखते हुए वन महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। अपनी सरकार भी टेल तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी। READ MORE : Kisan News : सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिन में किसानों को मिलेंगे 3 लाख रूपये महंत चरण दास महाराज और युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार अपने पर्यावरण को बचाने के लिए तरह तरह के प्रयास करते रहते हैं।तो फिर हम गंभीर क्यों नहीं। जिसके तहत युवाओं को संकल्प दिलाया जा रहा है। पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह जनसंदेश अभियान एक दिन नहीं बल्कि 1 माह तक चलेगा। आज युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई में संलिप्त हो कर पतन की ओर जा रही है। नशे से घर के घर बर्बाद हो रहे हैं और यही नशा आज युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है जो कैंसर, दमा जैसी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि नारनौल, महेंद्रगढ़, दादरी व भिवानी जिला जो राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है। जिसके चलते यहां पर पानी की अधिक किल्लत रहती है और पेड़ जहां पर भी पेड़ पौधों की संख्या कम है हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने और आने वाली पीड़ी का जीवन बचा सकते हैं।