Seema Haider : मुझे पीटता है सचिन; मैं वापस जाना चाहती हूं अपने मुल्क, देखिए सीमा हैदर का वायरल वीडियो!
Sep 22, 2023, 08:13 IST
Seema Haider Viral Video : सीमा हैदर जो अपनी आशिक के लिए पाकिस्तान से भाग कर हिंदुस्तान आई थी पहले वह कह रही थी कि वह सचिन के बिना नहीं रह पाएगी। वह अब पाकिस्तान कभी नहीं जाएगी लेकिन लोग उसकी कुछ वीडियो सामने आई है जिसमें कुछ ओर बातें दिख रही है। Dainik Haryana News,Seema Haider Latest Video(नई दिल्ली): एक वायरल वीडियो में सब सामने आया है की सीमा है दर्द बता रही है कि उसका पति सचिन उसे पीटता है। वह भारत आकर पछता रही है और वापस अपने देश जाना चाहती है। READ ALSO :Vikram Lander Live Today : क्या फिर से जाग उठेगी विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर की जोड़ी? यां फिर हमेशा के लिए सो जाएगी लेकिन इस वीडियो का पूरा सच पता चलने के बाद बात सामने आई है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है सीमा यही भारत में रहना चाहती है। वह सचिन के बिना नहीं रह सकती इसलिए उसने यह बात खुद साबित की। सीमा हैदर अभी सचिन के साथ है वह नागरिकता का इंतजार कर रही है। सीमा पाकिस्तान को पूछ रही है उसने पहले भी महिला की ना आरक्षण को लेकर पाकिस्तान को बहुत गालियां दी है। और उसने बताया कि उसके देश में महिलाओं को पैरों की जूती समझा जाता है। READ MORE :Flax Seeds : भूनकर खाएं अलसी के बीज, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे