Dainik Haryana News

Seema Haider : सचिन से शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई सीमा हैदर!

 
Seema Haider : सचिन से शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई सीमा हैदर!
Sachin, Seema Haider Love Story : पब्जी खेलने के दौरान मोहब्बत होने के बाद भारत की सीमा हैदर अब एनसीए की टीम के निशाने पर है एनसीए की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है। हर रोज सीमा के बारे में नई खबर आती है और अब यह खबर सामने आई है कि शादी के 2 महीने बाद ही सीमा हैदर अब सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है अब वह जल्द ही पांचवे बच्चे को जन्म देगी। Dainik Haryana News, Seema Haider pregnant (चंडीगढ): सीमा गर्भवती है उसके पेट में सचिन का बच्चा पल रहा है कुछ दिन पहले सचिन मीणा उसको मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल भी लेकर गया था। सीमा एक बहुत ही सच्ची प्रेमी का है जो सरहद पार करके अपने पति के लिए आई है यह खबर बिल्कुल हैरान करने वाली है।राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सीमा को नागरिकता देने की मांग की है याचिका में सीमा ने सचिन के साथ शादी होने के बाद अब भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है कि वह भारत की नागरिक बनना चाहती है दोबारा से अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती क्योंकि पाकिस्तानी उसकी जान की दुश्मन बनी हुई है। READ ALSO :Weather Update: एक बार फिर से मौसम ने ली अंगडाई, बारिश को लेकर मौसम विभाग का एलर्ट सचिन मीणा ने भी अपनी शादी के फोटोग्राफ भेजे हैं और सीमा और सचिन ने ग्रेटर नोएडा में शादी की थी वह भारत की बहू है इसीलिए भारत में वह नागरिकता चाहती है।सीमा के भारत आने पर सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था फिर सीमा ने सरकार से गुहार लगाई कि वह अपने प्यार को खो नहीं सकती वह सचिन के साथ रहना चाहती है इसीलिए उसकी जमानत हो गई सचिन को जेल से रिहा कर दिया गया।सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई थी गुलाम हैदर सीमा और उसके चार बच्चों को छोड़कर दुबई चला गया। READ MORE :Urfi New Dress: मीटिंग के लिए जा रही उर्फी जावेद का बार्बी लुक आया सामने वर्ष 2019 में सीमा ने पब खेलना शुरू कर दिया और इस खेल के बीच उसकी मुलाकात सचिन मीना से हुई सीमा उसके प्यार में पड़ गई और सरहद पार करके अपने प्यार के लिए2023मे भारत आ गई।सीमा एक बार फिर 13 मई को नेपाल बॉर्डर पार करते हुए एक बार फिर दुबई आई और फिर बस से रूबपुरा चली गई।1 जुलाई को सचिन मीणा और सीमा हैदर बुलंदशहर में भारतीय वकील से अपने पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले। वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की जानकारी पुलिस को दे दी।