Dainik Haryana News

Seema Haider : सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन, नेपाल बॉर्डर के 2 जवान सस्पेंड! 

 
Seema Haider : सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन, नेपाल बॉर्डर के 2 जवान सस्पेंड! 
Seema Haider Live News: नेपाल के रास्ते से भारत में आई सीमा हैदर को भारत में जगह दिलाने के लिए एसएसबी के दो जवान सस्पेंड कर दिए है दोनों पर लापरवाही बरतने पर एक्शन लिया गया अपने चार बच्चों के साथ नेपाल बॉर्डर पार करके में दाखिल हुई थी और फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी एजेंसी की खबर के मुताबिक बताया गया कि सीमा हैदर को एक टीम ने ऑटो में अपने चार बच्चों के साथ जाते हुए देखा। Dainik Haryana News,Seema Haider Update(चंडीगढ): सूत्रों के मुताबिक देखा गया कि जिस भी स्पेक्ट्रोस कोस्टेबल की ड्यूटी वहां थी उन को सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि ड्यूटी करने में लापरवाही की है सीमा की खबर को किसी तक नहीं पहुंचाया उसको पार कर दिया गया।सूत्रों का यह भी कहना है कि नोएडा पहुंची सीमा हैदर की गिरफ्तारी की खबरें सामने आने के बाद एसएसबी ने विभागीय जांच शुरू की थी अधिकारियों ने इस घटनाक्रम के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। READ ALSO :UP Crime News: बदमाशों ने दरोगा को करीब से गोली मार उतारा मौत के घाट सूत्रों का भी यह कहना है कि अगर नेपाल बॉर्डर पार करके कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी जांच करना मानव्य रूप रूप से असंभव है खुली सीमा दोनों देशों के नागरिकों के बीच बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि यहां किसी तीसरे देश के नागरिकों को बिना वीजा के इसी सीमा को पार करने की अनुमति नहीं है। पड़ोसी देशों के मामले में नागरिकों को यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन कहां से आया हुआ है। READ MORE :NPS में निवेश करने वाले जरूर जान लें ये 7 बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा पहुंची थी सीमा- पाकिस्तान के सिंध में रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीना को मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची। के बाद मामला तूल पड़ गया था 4 जुलाई के बाद सीमा हैदर की गिरफ्तारी की खबर आई तो मामला उछल पड़ा।सचिन मीणा को जेल हो गई क्योंकि उसने सीमा हैदर और उसके बच्चों को आश्रय दिया था।7 अगस्त को सचिन मीना को बरी कर दिया गया सीमा हैदर ने भी सनातन धर्म अपना लिया और सचिवों के साथ रहना चाहती क्योंकि वह अपने प्यार के साथ है रहना चाहती है।

दैनिक हरियाणा न्यूज इस बात की पुष्टी नहीं करता है। सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई हैं।