Seema Haider and Ghulam Haider: बच्चे मेरे हैं और में उन्हे वापस लाकर ही रहूंगा, इतना कहते ही सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर की आंख भर आई
Aug 24, 2023, 15:44 IST
Ghulam Haider New Viral Video : सीमा हैदर और सचिन के प्यार का मामला जो अब ठंड़ा पड़ता नजर आ रहा था, एक बार फिर से इस मामले को इवा लग गई जब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा कि बच्चे उसके हैं और वो उनको अपने साथ लाकर ही रहेगा।गुलाम हैदर एक बार फिर से मीडिया के सामने आए हैं। Dainik Haryana News: Seema Haider New Video Viral(नई दिल्ली): गुलाम हैदर ने कहा है कि वो अपने बच्चों को लेने के लिए जल्दी ही भारत आएगा उसने वकील से भी बात कर ली है। वह लीगल तरीके से भारत आएगा और अपने बच्चों को लीगल तरीके से ही लेकर जाएगा। गुलाम ने कहा कि सीमा एक पत्नी और मां दोनों का हक खो चुकी है। अगर ऐसा नहीं होता तो किसी गैर मर्द के साथ ऐसे नास आती। में सीमा और सचिन की शादी को नहीं मानता। अगर सीमा को सचिन से शादी करनी ही थी तो पहले तलाक लेती। मेरे बच्चों को भी अपने साथ लेकर गई। Read Also:Chandrayaan 3 First Picture After Landing Moon: चंद्रयान 3 ने भेजी चांद के दक्षिणी ध्रुव की तस्वीर, जिसे पुरी दुनिया ने पहली बार देखा बच्चे तो नादान हैं उनसे जो कहा जाएगा वो तो वही कहेंगें। बच्चों को बहकाया जा रहा है। मुझसे ज्यादा प्यार मेरे बच्चों से कोई नहीं कर सकता। सीमा ने जो किया है वह माफ करने लायक नहीं है। इसकी सजा तो में उसको दिलाकर ही रहूंगा। गुलाम हैदर उस समय इमोशनल हो गए जब उन्होंने कहा की मेरे बच्चे सचिन को अपना पिता कहते हैं। यह सब सुनने में उस बहुत दुख होता है। बच्चे तो मासूम हैं, उनसे जो बुलवाया जाता है वो वही बोलते हैं। में अपने बच्चों को लेकर जाउंगा, बच्चे मेरे हैंं। सीमा को तो मेरे बच्चों की कोई फिक्र ही नहीं है। में जल्इी ही लीगल तरीके से अपने बच्चों को लेने के लिए भारत आने वाला हूं। अपने वकील से मैने इस बारे में बात कर ली है। गुलाम का कीना है कि उससे ज्यादा उसके बच्चों की परवाह और कोई भी नहीं कर सकता। Read Also:India vs Ireland 3rd T20: इंडिया और आयरलैंड के बीच भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की मुझे भारत सरकार पर पुरा भरोसा है कि वो मेरा साथ देबी और मेरे बच्चों को वापस करेगी। गुलाम हैदर के इस बयान के बाद सीमा और सचिन क प्यार के केश जो ठंड़ा पड़ चुका था। इस मामले में एक बार फिर से नया मोड़ आने वाला है। यदि गुलाम अपने बच्चों को लेने के लिए भारत आते हैं तो मामला बार फिर से उलझ जाएगा।