Dainik Haryana News

Solar Chulha : इस योजना के तहत मिल रहा फ्री सोलर चूल्हा, नहीं होगी गैस सिलेंडर की जरूत

 
Solar Chulha : इस योजना के तहत मिल रहा फ्री सोलर चूल्हा, नहीं होगी गैस सिलेंडर की जरूत
Dainik Haryana News : Solar Chulha : महंगाई अपने चरम पर है ऐसे में गरीब लोगों को अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग सोलर चूल्हे(Solar Chulha) का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी सरकार की और से लोगों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चालई जा रही हैं जिनमें से एक है 1 मई 2016 को शुरू की गई, उज्जवला योजना।     इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को साल में 12 गैस सिलेंडरों को कम कीमतों पर दिया जाता है। हाल ही में सुचना सामने आ रही है कि सरकार इस योजना के तहत अब लोगों को सोलर चूल्हे देना का प्लान बना रही है जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।   Read Also: Indian Railway : गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से भारी नुकसान   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ देश के 90 लाख लोग उठा रहे हैं, और अब इसे और आगे ले जाने के लिए सरकार की और फैसला लिया गया है कि गरीब लोगों को फ्री में सोलर चूल्हे भी दिए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इंधन से घरों में जो धूआं होता है उससे प्रदूषण फैलता और लोगों को सांस लेने में दिक्कत आती है, ऐसे में इस योजना के तहत गरीब लोगों को गैस सिलेंडर दिए जाते हैं ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।     सरकार ने किया ये ऐलान :   Read Also: Railway Track : हरियाणा में बनने जा रहा नया रेल कॉरिडार, 67 गांव की भूमि पर होगा अधिग्रहण   हाल ही में बेंगलूरू में होने वाले एनर्जी सम्मेलन( Energy Summit) में मोदी जी ने कई योजनाओं को शुरू किया है लो लोगों के लिए काफी सही होंगी। इस सम्मेलन को 8 से 9 फरवरी तक चलाया गया था। और इसी सम्मेलन में लोगों को फ्री में सोलर चूल्हे देने का मोदी जी द्वारा ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत गरीब लोगों को सोलर चूल्हे दिए जाएंगे, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।