Dainik Haryana News

Special Trains : रेल यात्रियों की हुई मौज, होली के त्योहार पर चलेंगी ये स्पेशन ट्रेनें

 
Special Trains : रेल यात्रियों की हुई मौज, होली के त्योहार पर चलेंगी ये स्पेशन ट्रेनें
Dainik Haryana News : Sepcial Trains In Goli 2023 : हर साल त्योंहारों के मौके पर रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं देता है। हर बार की तरह इस बार भी होली के अवसर पर रेलवे की और से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे आने जाने वाले यात्रियों को आसानी हो। रेलवे की और से ये फैसला भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकी लोगों को अपने सामान को लाने और ले जाने में आसानी रहे। आइए खबर में जानते हैं कौन सी ट्रेनें होगी शुरू।     चल रही ये ट्रेनें : सहरसा से अंबाला 05577 05578   गाड़ी संख्या 05577: 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे चलेगी. अगले दिन 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी.   गाड़ी संख्या 05578: 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे चलेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. Read Also: Government Scheme : सिनियर सीटीजन की हुई मौज, सरकार शुरू की ये योजना इन स्टेशनों पर रुकेगी   अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.   राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल (ट्रेन नंबर 03251/03252)   गाड़ी संख्या 03251: 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर सवा तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी. Read Also: LPG Price : सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 550 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर! गाड़ी संख्या 03252: 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे चलेगी. अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी.   यह ट्रेन अप एंड डाउन दिशा में बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.   मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल (05269/05270)   गाड़ी संख्या 05269: 9 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे चलेगी दो दिन की यात्रा के बाद शनिवार दोपहर 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी.   गाड़ी संख्या 05270: 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे चलेगी. मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.   अप एवं डाउन दिशा में य़ह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी.